उदयपुर के इस शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी पगड़ियां, साइज देख उड़ जाएंगे होश

निशा राठौड़/उदयपुर. राजस्थान अपनी संस्कृति, अपने रंगों और अपनी पगड़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर कोई भी राजस्थान जाता है तो रंग-बिरंगी पगड़ियों के मोह से बच नहीं पाता है. राजस्थानी पगड़ी यहां रहने वाले हर व्यक्ति की आन, बान और शान का प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में उदयपुर में एक शख्स ऐसा भी है जिसने विश्व की छोटी पगड़ियां बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जी हां हम बात कर रहें है दौलत सेन जिन्होंने सबसे छोटी पगड़ी बनाई है.
अलग-अलग साइज की है पगड़ियां
उदयपुर शहर के मेवाड़ी शाही पगड़ी के संचालक दौलत सेन ने अलग-अलग साइज की 10 पगड़िया बनाई है. उन्होंने 8 इंच से लेकर 0.75 इंच की खास पगड़ियों को बना कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उदयपुर में दौलत सेन का परिवार करीब 7 पीढ़ियों से भी अधिक समय से यह काम करते आ रहे है. ऐसे में दौलत ने सबसे छोटी पगड़ियों को बनाने के लिए विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
मेवाड़ के शाही परिवारों के लिए बनाते है खास पगड़ियां
दौलत सेन का परिवार उदयपुर राजपरिवार के लिए साल से पगड़ियां तैयार करता आ रहा है. उन्होनें मेवाड़ महाराणा भूपाल सिंह के खास भूपालशाही पगड़ी भी तैयार की थी, वही मेवाड़ के अन्य रियासतों की पगड़ियों को तैयार करने के लिए आज भी इनके परिवार को खास तौर पर बुलाया जाता है. उदयपुर शहर में भी शादियों के मौके पर आज भी कई परिवार पीढ़ियों से यही से पगड़ियां बनवाते है.
.
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:55 IST