New weapon against smoking Plant-based recipe that works | धूम्रपान छोड़ने का नया हथियार: पौधे से बना कमाल का नुस्खा

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 03:35:41 pm
न्यूयॉर्क: धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं? वैज्ञानिकों ने एक पौधे से मिले तत्व की खोज की है जो आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकता है, वो भी सिगरेट की जगह लेने वाली दवाइयों से ज्यादा प्रभावी! इस कमाल का तत्व है साइटीसिन, जो एक पौधे से मिलता है और धूम्रपान छोड़ने के दौरान होने वाली परेशानियों को कम करता है. पूर्वी यूरोप के देश 1960 के दशक से ही इस सस्ती और आसानी से उपलब्ध दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं.
New weapon against smoking Plant-based recipe that works
अगर आप धूम्रपान छोड़ने की जद्दोजहद कर रहे हैं तो निराश न हों, वैज्ञानिकों ने आपके लिए एक खुशखबरी खोजी है! उन्होंने एक ऐसे पौधे के तत्व की पहचान की है जो न केवल धूम्रपान छोड़ने में आपकी मदद कर सकता है, बल्कि ये पारंपरिक निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी से भी ज्यादा कारगर साबित हुआ है।