new year celebration – हिंदी

बाड़मेर. विश्व भर में आज कलेंडर बदलेगा और रात बीतने के साथ ही यह साल भी बीत जाएगा. कल से 2025 की शुरुआत होगी. नए साल के जश्न को लेकर हर कोई अपनी तरह से सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं राजस्थान की आवाज़ और संगीत को सात समंदर पार तक पहुंचाने वाले फनकार अपने तरानों से नए साल का स्वागत करते नजर आ रहे है.
खुशियों की सौगात लाएगा नया सालइस नए साल में हर खुशी आए. नए साल की शुरुआत होने में बस अब कुछ ही समय रह गया है. दुनिया भर में लोग न्यू ईयर का स्वागत बहुत धूमधाम से करते हैं लेकिन पश्चिम सरहद पर बसे सरहदी बाड़मेर में लोक कलाकरों ने अनूठे अंदाज में लोकल18 के साथ नए साल का सेलिब्रेशन कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने तरानों के जरिए नए साल के आगमन का वेलकम किया है.
सबके लिए खुशहाली की कामना अब तक 12 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके ‘दिल है हिंदुस्तानी’ फेम फकीरा खान विशाला 2025 का स्वागत ‘ओ म्हारी सखियां मंगल गाओ’ गीत से करते नजर आ रहे है. राजस्थान की आवाज़ और संगीत को सात समंदर पार तक पहुंचाने वाले फनकार अपने तरानों से नए साल का स्वागत करते नजर आ रहे है. अपने ग्रुप के साथ वह हर किसी के लिए नए साल के शुभ और मंगलमय होने की कामना करते नजर आ रहे है.
मिठाईयां बांटकर मनाई जा रही है खुशियां फनकार फकीरा खान ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि नए साल पर मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस साल के गिले शिकवे भूलकर नए साल का स्वागत करना चाहिए. वह बताते है कि लंगा, मांगणियार, दमामी चाहे नया साल हो, शादी समारोह हो या फिर कोई अन्य मांगलिक कार्य में मंगल गीत गाकर खुशियां बांटने के गीत गाए जाते हैं.
Tags: Barmer news, Folk Singer, Local18, New year, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 21:51 IST