नया साल, नई कमाई! जनवरी में महिलाएं शुरू करें ये आसान बिजनेस, जॉब के साथ भी कर सकेंगे काम – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 07, 2026, 15:17 IST
आइये जानते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया, जिन्हें महिलाएं जनवरी के महीने में कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकती हैं. खास बात यह है कि इन कामों को आप घर बैठे या नौकरी के साथ भी कर सकती हैं. नए साल में लोग नई चीजों पर खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं, जिससे कम समय में काम चलने लगता है और कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई का रास्ता खुल जाता है.
आइये जानते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया, जिन्हें महिलाएं जनवरी के महीने में कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकती हैं. खास बात यह है कि इन कामों को आप घर बैठे या नौकरी के साथ भी कर सकती हैं. नए साल में लोग नई चीजों पर खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं, जिससे कम समय में काम चलने लगता है और कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई का रास्ता खुल जाता है. अगर आपको मेकअप, फेशियल या ब्यूटी के काम में दिलचस्पी है, तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे आप अपने घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकती हैं. शुरुआत में फेशियल, वैक्सिंग, थ्रेडिंग और सिंपल मेकअप जैसी सर्विस देकर काम शुरू किया जा सकता है. थोड़ी सी ट्रेनिंग और बेसिक सामान के साथ आप कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई करने लगेंगी.

आजकल लोग यूनिक और हैंडमेड गिफ्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं, तो हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट का काम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें आप होम डेकोर आइटम, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट, फोटो फ्रेम या फेस्टिव सजावटी सामान तैयार कर सकती हैं. इस काम को घर से ही आराम से शुरू किया जा सकता है और सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर भी आसानी से मिल जाते हैं. कम लागत में शुरू होने वाला यह काम अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

अगर आपके हाथ के बने खाने की लोग तारीफ करते हैं, तो क्लाउड किचन आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया हो सकता है. इसमें न तो रेस्टोरेंट खोलने की जरूरत होती है और न ही ज्यादा स्टाफ रखने की. आप घर से ही किचन सेटअप करके ऑनलाइन फूड ऐप्स के जरिए ऑर्डर ले सकती हैं. शुरुआत में सीमित मेन्यू रखें, धीरे-धीरे ग्राहक बढ़ते हैं और कुछ ही महीनों में अच्छा मुनाफा मिलने लगता है.
Add as Preferred Source on Google

घर से बेकिंग का बिजनेस आजकल काफी ट्रेंड में है, क्योंकि लोग घर पर बने केक और कुकीज़ ज्यादा पसंद करते हैं. कम खर्च में ओवन और जरूरी सामान लेकर इसकी शुरुआत की जा सकती है. बर्थडे, सालगिरह और त्योहारों पर ऑर्डर ज्यादा मिलते हैं. सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट की फोटो डालकर प्रमोशन करें, स्वाद अच्छा होगा तो ग्राहक खुद दोबारा ऑर्डर देंगे.

अगर आपको सिलाई या कढ़ाई का काम आता है, तो यह बिजनेस कम निवेश में शुरू किया जा सकता है. महिलाएं ब्लाउज, सूट और बच्चों के कपड़े सिलवाने के लिए हमेशा टेलर की तलाश में रहती हैं. आप घर पर ही सिलाई मशीन लगाकर काम शुरू कर सकती हैं. शुरुआत में जान-पहचान वालों से ऑर्डर मिल जाते हैं, फिर धीरे-धीरे आपका नाम चलता है और कमाई भी बढ़ती जाती है.

शहरों में कामकाजी लोग और स्टूडेंट्स अक्सर घर जैसा खाना तलाशते हैं, ऐसे में टिफिन सर्विस का बिजनेस काफी फायदेमंद साबित होता है. अगर आप रोज साफ-सुथरा और स्वादिष्ट खाना बना सकती हैं, तो इसकी शुरुआत घर से ही की जा सकती है. शुरुआत में 5–10 लोगों के लिए टिफिन बनाकर काम शुरू करें. इसमें खर्च कम होता है और हर महीने तय कमाई होती है, जिससे घर का बजट आसानी से संभाला जा सकता है.

अगर आपको कपड़ों की अच्छी समझ है, तो ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम शुरू किया जा सकता है. आप व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिए साड़ी, कुर्ती या ड्रेस बेच सकती हैं. शुरुआत में कम स्टॉक रखें और ऑर्डर मिलने पर ही सामान मंगवाएं या बेचें. यह बिजनेस घर बैठे आसानी से संभाला जा सकता है और समय के साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ती चली जाती है.

अगरबत्ती और मोमबत्ती की मांग पूरे साल रहती है. इसे घर से ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है. बाजार में इसके कच्चे माल आसानी से मिल जाते हैं. शुरुआत में छोटी मात्रा में बनाकर लोकल दुकानों या जान-पहचान वालों को बेचा जा सकता है. त्योहारों में इसकी बिक्री और बढ़ जाती है. मेहनत और धैर्य से यह बिजनेस अच्छी कमाई देने लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 07, 2026, 15:17 IST
homebusiness
घर बैठे पैसे कमाने का मौका, जनवरी में खुल जाएंगे कमाई के रास्ते, जानिए तरीका



