Indore News: MPPSC का फर्जी पेपर बेचने वाला निकला 10वीं का स्टूडेंट, UGC NET में भी किया था कारनामा, बड़ा खुलासा

मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. MPPSC का नकली पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. टेलीग्राम पर फर्जी पेपर बेचने वाले आरोपी को इंदौर की सयोगितागंज थाना पुलिस ने हिरात में ले लिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि MPPSC 2024 का फर्जी पेपर टेलीग्राम ग्रुप पर एक नाबालिग बच्चे ने पोस्ट किया था. इतना ही नहीं उसे पेपर के बदले पैसे भी मांगे थे. आरोपी राजस्थान के झुंझनू जिले का 10वीं का छात्र है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र ने कुछ स्टूडेंट्स से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए थे.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि यूजीसी नेट का भी इसी तरीके से फर्जी पेपर वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुका है. यूजीसी नेटके मामले में सीबीआई और आईबी ने आरोपी नाबालिग से पूछताछ की थी. मालूम हो कि 22 जून को MPPSC का टेलीग्राम पर पेपर पोस्ट किया गया था. परिक्षा के बाद वायरल हुआ पेपर फर्जी निकला था. इसके बाद सयोगितागंज थाने में MPPSC की ओर से शिकायत की गई थी.
एग्जाम से ठीक पहले हुआ था पेपर का सौदा
बता दें कि 22 जून को एमपीपीएससी 2024 का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. टेलीग्राम में बकायदा एक ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुप में 2500 रुपये पर पेपर का सौदा किया जा रहा था. ग्रुप बनाने वाले ने अपनी पहचान छिपा रखी थी. पेपर मांगने वालों के लिए उसने क्यूआर कोड बना रखा था. हालांकि एमपीपीएससी कने पेपर लीक की बात को नकार दिया था. अगले दिन 23 जून को एमपीपीएससी का एग्जान हुआ. जब पेपर मैच किया गया तो ये फर्जी निकला. इसके बाद एमपीपीएससी के अधिकारियों ने इसे लेकर थाने में शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों पर गिरी दीवार, मलबे में दबे 5 मासूम, 4 की हालत नाजुक
सोशल मीडिया से सीखा तरीका
जानकारी के मुताबिक सयोगितागंज थाने लगातार आरोपी को ट्रेस कर रही थी. इस बाद टीम राजस्थान के झुंझुनू पहुंची. फिर पता चला कि 10वीं क्लास के नाबालिग ने सोशल मीडिया पर फर्जी पेपर पोस्ट किया था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने यू-ट्यूब से इसका तरीका सीखा था. पेपर के बदलने उसने लोगों से पैसे मांगे थे. पैसे लेने के बाद वो उन लोगों को ब्लॉक कर दिया करता था. इस नाबालिग ने यूजीसी नेट का फर्जी पेपर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेचा था. इस मामले में सीबीआई और आईबी की टीम उस तक पहुंची थी.
Tags: Indore news, Jhunjhunu news, Mp news, MPPSC
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:31 IST