सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी
सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी
दिसंबर में होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीटी यानी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि, आवेदन, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि भी सीबीएसई जल्द जारी करेगा। परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा हर साल दो बार आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए योग्य माने जाते हैं। पिछली बार सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में कुल 2773676 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 665536 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की।