गौशाला संचालकों के लिए काम की खबर…सरकार से लेनी है सहायता राशि तो करें जल्द आवेदन-News of work for cowshed operators.. If you want to get assistance from the government then apply soon.
चूरू : गौशाला संचालकों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2024 है. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम-2016 के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चरण (अप्रैल, मई, जून, और जुलाई 2024) की सहायता राशि के लिए आवेदन करना आवश्यक है.
यदि आप गौशाला संचालक हैं, तो बिना देरी किए अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अगस्त तक गोपालन वेब पोर्टल पर आवेदन अपलोड कर दें. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जिससे आप इस लाभकारी योजना से वंचित रह सकते हैं.
संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि गौशालाओं को सहायता राशि प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी. गौशाला का पंजीयन 31 मार्च 2023 या उससे पहले का होना चाहिए, और उसमें कम से कम 100 टैगशुदा गौवंश का संधारण और एक वर्ष तक निरंतर और नियमित संचालन आवश्यक है.
20 अगस्त तक की गई समीक्षा में पाया गया है कि केवल 91 गौशालाओं ने ही आवेदन किया है. यदि कोई गौशाला 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन नहीं करती है, तो उसकी पात्रता पर विचार नहीं किया जाएगा और वह सहायता राशि से वंचित रह सकती है.
जिन गौशालाओं ने अपनी भूमि संबंधी दस्तावेज अभी तक गोपालन वेब पोर्टल पर अपडेट नहीं किए हैं, उन्हें आवेदन से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके दस्तावेज, जिन पर दो गौशाला पदाधिकारियों द्वारा मोहर सहित हस्ताक्षर किए गए हों, अपलोड कर दिए गए हों. इसके लिए पशुपालन विभाग, चूरू से सहयोग लिया जा सकता है.
यदि आवेदन प्रक्रिया में कोई परेशानी हो रही हो, तो गौशाला पदाधिकारी कार्यालय समय में तकनीकी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करना महत्वपूर्ण है ताकि गौशालाओं को सरकारी सहायता का लाभ मिल सके.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:01 IST