पुस्तकों से है प्यार तो पाली में पहुंच जाइए यहां, 10 हजार से अधिक किताबें है उपलब्ध, नोट कर लें पता

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 16:43 IST
Pali Book Fair: पाली शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर में 14-16 फरवरी तक साहित्य संगम एवं पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 10 हजार से ज्यादा बुक्स उपलब्ध है. यहां आपको 15 रूपएसे लेकर 5 हजार तक की पुस्तके म…और पढ़ें
पुस्तक प्रदर्शनी पाली
हाइलाइट्स
पाली में 14-16 फरवरी तक पुस्तक मेला आयोजित.10 हजार से अधिक किताबें उपलब्ध, 15 से 5000 रुपये तक.सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक मेले का समय.
पाली. अगर आप भी पुस्तकों से लगाव रखते हैं और पढंने के शौकीनों हैं तो पाली का यह पुस्तक मेला आपके लिए खास साबित हो सकती है. आमतौर पर आपने कई मेले देखे होंगे, मगर पाली में एक अनूठी पहल करते हुए एक ऐसे मेले का आयोजन किया गया है, जहां आपको ज्ञान मिल मिलेगा. इस मेले में आपको 15 रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक की 10 हजार से भी ज्यादा पुस्तके मिल जाएंगी.
शिक्षा विभाग और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पाली शहर के बांगड़ कॉलेज परिसर में 14-16 फरवरी तक साहित्य संगम एवं पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 10 हजार से ज्यादा बुक्स उपलब्ध है. पुस्तक मेले में साहित्य, महापुरुषों की जीवन गाथाओं से लेकर बच्चों के लिए भी काफी सारी किताबें है.
10 हजार पुस्तकें की गई है प्रदर्शित
पुस्तक मेला में लगाए गए स्टॉल पर 15 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की किताबें उपलब्ध है. मेले में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 150 शिक्षक विभिन्न स्टॉल जैसे सिंग एण्ड शाइन विद इंग्लिश राइम, किताबें करती हैं बातें, अक्षर गीत की दुनियां, आओ सीखें कहानियां में सम्मिलित हुए. जिसमें उन्होंने विभिन्न गतिविधि आधारित शिक्षण और बेहतर शिक्षण अभ्यासों को समझा और एक दूसरे से साझा किया. पाली में इस तरह का पुस्तक मेला काफी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यह रहेगा इस मेले का समय
पुस्तक मेले में शहर के सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए विभिन्न प्रकार की किताबें शामिल की गई है. जिन्हें शहर के लोग सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक देख व खरीद सकते हैं. मेले में आज अस्तु और आरम्भ समूह के युवाओं द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा. वहीं 16 फरवरी को ओपन माइक इवेंट बाल साहित्य को केंद्र में रखकर टॉक शो, लोक गीत तथा ग़ज़ल प्रस्तुति होगी. गौरतलब है कि पाली शहर में यह दूसरा आयोजन है, जिसकी पहल गत वर्ष शिक्षिका विभाग एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा की गई थी.
इन्होंने किया उद्घाटनमुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जयसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित एवं प्राचार्य बांगड़ कॉलेज महेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा इस मेले का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उप निदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ प्रकाश सिंगाड़िया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रवीण चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पालरिय, कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे.
First Published :
February 15, 2025, 16:43 IST
homerajasthan
पाली में यहां लगा है पुस्तक मेला, हर रेंज की किताबें है उपलब्ध, नोट कर लें पता