News18 Rising India She Shakti: आज सज रहा News18 के ‘राइजिंग इंडिया-शी शक्ति’ कॉन्क्लेव का मंच, महिलाओं को मिलेगा सम्मान, ये हस्तियां होंगी शामिल

नई दिल्ली. समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालीं महिलाओं को सम्मानित करने के लिए न्यूज18 इंडिया एक बड़ा मंच लेकर आया है. दिल्ली के ताज पैलेस में आज यानी शुक्रवार दोपहर ढाई बजे दिल्ली के ताज पैलेस में न्यूज18 राइजिंग इंडिया-शी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करना है और इसकी खास बात यह है कि य़ह पूरी तरह से महिलाओं के द्वारा संचालित होगा.
राइजिंग इंडिया शी-शक्ति कॉनक्लेव महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, कहानियां शेयर करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. ‘राइजिंग इंडिया-शी शक्ति’ (Rising India-She Shakti) उन महिलाओं की पहचान को बढ़ाना चाहती है, जिन्होंने लैंगिक रूढ़िवादिता को भी तोड़ा और आत्मानिर्भरता को प्रेरित किया.
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम की मुख्य अतिथि होंगी. कॉन्क्लेव में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान और कई अन्य महिला उपलब्धियां जैसी प्रभावशाली हस्तियां भी भाग लेंगी. वक्ताओं के साथ-साथ इस कार्यक्रम में जीवन के सभी क्षेत्रों की उन महिलाों से भी बातचीत होगी, जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
टेसी थॉमस, भारत की मिसाइल महिला शमिका रवि, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य, बुधरी ताती, जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 500 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की, योगिता रघुवंशी, भारत की पहली महिला ट्रक ड्राइवर सहित कई महिला नायक सम्मेलन में अपनी प्रेरक कहानियां शेयर करेंगी.
.
Tags: News18, Rising India
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 14:15 IST