Rajasthan
nine IPS transferred in Bhajan Lal government | आईएएस के बाद अब 9 आईपीएस के तबादले, एडीजी स्तर के अधिकारी बदले

जयपुरPublished: Jan 27, 2024 09:25:26 pm
लंबे इंतजार के बाद छोटी निकली आईपीएस की तबादला सूची
जयपुर। प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही नौकरशाही में फेरबदल का दौर चल रहा है। आईएएस और आरएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी होने के बाद अब शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हालांकि आईपीएस अधिकारी की संक्षिप्त सूची जारी हुई है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी तबादला सूची के जरिए पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है। जिनमें जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और आरपीएस अधिकारियों को भी तबादला होंगे।