Rajasthan

NIRF Ranking 2024: कौन सा IIT बना नंबर वन, कितने नंबर पर है आईआईटी दिल्‍ली, मुंबई?

NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में देश की टॉप यूनिवर्सिटी, टॉप मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की भी एक लिस्‍ट जारी की गई है. इसके अलावा एक एनोवेटिव इंस्टिट्यूट की लिस्‍ट भी जारी की गई है, जिसमें देश के टॉप आईआईटी कॉलेजों को शामिल गया है. इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) का नाम है आइए देखते हैं कि एनोवेटिव इंस्टिट्यूट की टॉप 10 लिस्‍ट.

कौन बना नंबर वन एनोवेटिव इंस्टिट्यूटएनआईआरएफ रैंकिंग में भारत के टॉप एनोवेटिव इंस्टिट्यूट की लिस्‍ट में पहला स्‍थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) को मिला है वहीं दूसरे स्‍थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) का नाम है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (IIT Hyderabad) तीसरे स्‍थान पर है वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (IISc Bengaluru) का नाम चौथे स्‍थान पर है जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur)को पांचवे स्‍थान पर जगह मिली है. छठवें स्‍थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee)है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) को इनोवेशन के मामले में सातवां स्‍थान मिला है.

टॉप 10 एनोवेटिव इंस्टिट्यूट1-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay)2-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras)3-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (IIT Hyderabad)4-भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (IISc Bengaluru)5-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur)6-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee)7-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi)8-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी (IIT Mandi)9-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur)10-अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University)

Tags: Iit, IIT alumnus, IIT BHU, IIT Bombay, Iit kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, Iit roorkee

FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 18:21 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj