Nitish government’s gift to farmers, will give free electricity connections to 5 lakh farmers | नीतीश सरकार का किसानों को तोहफा, 5 लाख कृषकों को देंगे फ्री बिजली कनेक्शन

5 लाख किसानों को बिल्कुल फ्री मिलेगा बिजली कनेक्शन
बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि नीतीश सरकार ने 9 नवंबर 2023 को ही 2190 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की स्वीकृति दी है। इसमें 4 लाख 80 हजार किसानों को नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायगा।
किसान ऐसे करें आवेदन
ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में कहा कि बताया कि नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए कुषि विभाग व ऊर्जा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत और प्रखंड स्तर पर किसानों से आवेदन लेने हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। इससे पूर्व की योजना में 3 लाख 75 हजार किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया था। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा से जोडने की भी योजना बनायी गई है, जिससे बिजली की बचत होगी।
किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार महंगी बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर मुहैया कर रही है। किसानों के लिए अतिरिक्त निधि देते हुए मात्र 70 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिल दिया जाता है। इसका सीधा लाभ किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में सौर एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर अब तक 3,416 सरकारी भवनों पर लगभग 43 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा चुका है।