National

नीतीश-नायडू की मुहर, शाह के पीछे खड़ा हुआ पूरा NDA, राहुल गांधी को उन्‍हीं की भाषा में मिलेगा जवाब

पार्लियामेंट सेशन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए एक बयान को लेकर कांग्रेस ने काफी हंगामा क‍िया. उसे आंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह को बर्खास्‍त करने की मांग तक कर डाली. लगा क‍ि बीजेपी बैकफुट पर आ गई. लेकिन अगले ही दिन बीजेपी ने इसे आपदा में अवसर बना लिया. पहले तो अपने सभी मुख्‍यमंत्र‍ियों को मोर्चे पर उतार दिया. उनके हवाले से लोगों को बताया कि कांग्रेस ने कब और कैसे आंबेडकर का अपमान क‍िया. इससे जो बातें कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाहर आए, वो भी जनता के बीच पहुंच गई. अब एनडीए की बैठक में राहुल गांधी पर पलटवार करने की रणनीत‍ि बनाई गई है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी इसपर मुहर लगा दी है. पूरा एनडीए अमित शाह के पीछे खड़ा नजर आ रहा है.

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, इसमें बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्‍पणी, जात‍िगत जनगणना और सामाज‍िक न्‍याय के मुद्दे पर चर्चा हुई. बीजेपी नेताओं ने कहा क‍ि विपक्ष झूठा नरेट‍िव गढ़ने की कोश‍िश कर रहा है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा-संविधान और डॉ. बी.आर. अंबेडकर के मुद्दे पर हमें कांग्रेस के दुष्‍प्रचार का मिलकर मुकाबला करना होगा. उनकी साज‍िश सफल नहीं होने देना है.

कौन-कौन हुआ शामिलएनडीए की इस बैठक में चंद्र बाबू नायडू के अलावा, नीतीश कुमार की पार्टी से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ​​​​ललन सिंह, शिवसेना से प्रतापराव गणपतराव जाधव, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, टीडीपी से राममोहन नायडू, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी और संजय निषाद शामिल हुए. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. सूत्रों का ये भी कहना है क‍ि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बताया क‍ि संसद में क्‍या हुआ. उन्‍होंने कहा, कांग्रेस ने कभी भी अंबेडकर का सम्मान नहीं किया लेकिन अब वह अपने पक्ष में एक कहानी बनाने की कोशिश कर रही है. इसका मुकाबला क‍िया जाना चाहिए.

कांग्रेस आज तय करेगी एजेंडाएनडीए नेताओं की यह बैठक कांग्रेस वर्किंग ग्रुप की बैठक से एक द‍िन पहले हुई है. बेलगावी में गुरुवार से होने जा रही वर्किंग ग्रुप की बैठक में कांग्रेस आंबेडकर और जात‍िगत जनगणना को लेकर बीजेपी पर हमला बोलने वाली है. एक रैली भी कांग्रेस की ओर निकाली जाएगी, जिसका नाम ‘जय बापू, जय भीम और जय संव‍िधान’ रखा गया है. साफ है क‍ि कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है.

बीजेपी ने तलाश ‘आपदा में अवसर’बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती. वह चाहती है क‍ि आंबेडकर का कांग्रेस ने वर्षों तक जो अपमान क‍िया, उसकी एक-एक बात लोगों के बीच ले जाई जाए. जो बातें कांग्रेस छिपाकर रखना चाहती थी, नहीं चाहती थी कि सामने आए, अब वे सभी मुद्दे एक-एक कर बीजेपी सामने लाएगी. कांग्रेस को जवाब देने के ल‍िए मजबूर करेगी. सूत्रों का ये भी कहना है क‍ि बीजेपी इस मुद्दे पर लंबी मुह‍िम छेड़ने का प्‍लान बना चुकी है. इसी मकसद से मुख्‍यमंत्र‍ियों की प्रेस कांफ्रेंस कराई गई है.

Tags: Amit shah, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS, Rahul gandhi latest news

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 05:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj