Rajasthan
ना बिजली, ना पानी… फिर भी इस फसल ने बदल दी किसानों की किस्मत, रेगिस्तान में उग रहा ‘सोना’

02
यह खेती मात्र 3 महीने में ही हो जाती है और इसका मार्केट में अच्छा दाम भी मिल जाता है. दरअसल नागौर जिले के कुचामन , डीडवाना , परबतसर, डेगाना सहित अनेकों गांवों के किसान पीली सरसों की खेती, बिना पानी या केवल बारिश के पानी से ही करके अत्यधिक पैदावार करके मुनाफा कमा सकते हैं, और अपने परिवार का खर्च आराम से चला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पीली सरसों की खेती के बारे में , कैसे होती है इसकी सिंचाई और कितना होता है मुनाफा.