Rajasthan
ना खाद, ना दवा… बस करना होगा ये देसी नुस्खा, हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन!

Gardening Tips: अगर आपके पौधे बार-बार मुरझा जाते हैं, पत्तियाँ पीली पड़ रही हैं या गमले की मिट्टी में बार-बार कीड़े लग रहे हैं, तो अब आपको महंगे और हानिकारक केमिकल्स या फर्टिलाइजर्स की ज़रूरत नहीं है. रसोई या घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला घरेलू उपाय “फिटकरी का पानी” आपके गार्डन की हर समस्या का आसान, सस्ता और प्राकृतिक समाधान बन सकता है. यह नुस्खा मिट्टी की गुणवत्ता सुधारकर पौधों की सेहत के लिए वरदान साबित होता है.