संजीवनी बूटी से कम नहीं इस पवित्र पेड़ का दूध! शरीर में ऊर्जा का पूरा पावरहाउस, इन समस्याओं में कारगर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 13:52 IST
पीपल के पेड़ से प्राप्त होने वाला दूध का उपयोग सबसे अधिक त्वचा के रोगों के इलाज में किया जाता है. आयुर्वेद में त्वचा रोगों के इलाज के लिए इसके उपयोग से कई दवाइयां भी बनाई जाती है. इन दवाइयों के कोई साइडफेक्ट भी…और पढ़ेंX
यह खुजली, एक्ज़िमा, दाद, और सोरायसिस जैसे रोगों में फ़ायदेमंद होता है.
हाइलाइट्स
पीपल का दूध त्वचा रोगों के इलाज में उपयोगी है.पीपल का दूध पेट की समस्याओं में भी फ़ायदेमंद है.पीपल की पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
जयपुर:- हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ पवित्र माना जाता है. इसके कई धार्मिक महत्व है. व्रत के दिन महिलाओं द्वारा इसकी पूजा और अर्चना भी की जाती है. इसके अलावा आयुर्वेद में इसका उपयोग कई रोगों के इलाज के लिए किया जाता है. लेकिन, आयुर्वेद में सबसे अधिक उपयोगी इसके तने से निकलने वाला दूध होता है. इसका उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में किया जाता है.
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि पीपल के पेड़ से प्राप्त होने वाला दूध का उपयोग सबसे अधिक त्वचा के रोगों के इलाज में किया जाता है. आयुर्वेद में त्वचा रोगों के इलाज के लिए इसके उपयोग से कई दवाइयां भी बनाई जाती है. इन दवाइयों के कोई साइडफेक्ट भी नहीं होते हैं. इसके अलावा तांत्रिक क्रियाओं में भी इसका उपयोग होता है.
पीपल के दूध के आयुर्वेदिक फायदेआयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीपल के दूध का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. इसके दूध से त्वचा के रोगों का इलाज होता है और यह पेट की समस्याओं में भी फ़ायदेमंद होता है. यह त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है. इसके अलावा खुजली, एक्ज़िमा, दाद और सोरायसिस जैसे रोगों में फ़ायदेमंद होता है. इसके अलावा यह गैस्ट्राइटिस, पेट के उल्टी-दस्त, एसिडिटी, बवासीर और दस्त जैसी समस्याओं में फ़ायदेमंद होता है. डॉक्टर ने बताया कि शारीरिक कमज़ोरी दूर करता है और शक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें:- खेत में उगाया यह गेहूं, तो दोगुने से भी ज्यादा होगा फायदा! इस किसान ने खेती कर खोला किस्मत का ताला
पीपल की पूजा के फ़ायदेधर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Local 18 को बताया कि पीपल को पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं और राशि के सभी ग्रह शांत होते हैं. इसके अलावा महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं, राहु-केतु दोष और पितृ दोष दूर होता है. चंद्रमा की कुंडली मज़बूत होती है और व्यक्ति को मानसिक और आत्मिक बल मिलता है. इसके अलावा पीपल की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से सभी देवी-देवताओं की पूजा एक साथ पूरी हो जाती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 13:52 IST
homelifestyle
संजीवनी बूटी से कम नहीं इस पवित्र पेड़ का दूध! शरीर में ऊर्जा का पूरा पावरहाउस
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.