world test championship 2023 25 points table updated after aus vs pak 3nd test | WTC प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, भारत को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया बना नंबर-1, पाकिस्तान टॉप-5 से भी बाहर

नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2024 11:37:21 am
WTC 2023-25 Points Table Update: सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान को रौंदकर सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत अब दूसरे नंबर पर खिसक गया है तो पाकिस्तान टॉप-5 से भी बाहर हो गया है।
World Test Championship 2023-25 Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर की है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है। सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, भारत अब दूसरे नंबर पर खिसक गया है तो पाकिस्तान टॉप-5 से भी बाहर हो गया है।