Rajasthan

500 साल पुराने इस मंदिर में मौजूद प्रतिमाओं की कोई नहीं कर सकता गिनती, दिलचस्प है कहानी

बीकानेर: राजस्थान के हर जिले में भव्य किले, सुंदर महल और रहस्यमयी मंदिर हैं. बीकानेर का एक मंदिर तो इतना अनोखा है कि लोग इसे चमत्कारी बताते हैं. मंदिर से सुनी कई कहानियां सुनाई जाती है. लोग सालों से यहां पूजा कर रहे हैं, लेकिन  आजतक कोई प्रतिमाओं की गिनती नहीं कर पाया है. हर बार टोटल मूर्तियों का एक अलग नंबर आता है. इसी मंदिर की दिलचस्प जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

शिवबाड़ी मंदिर का इतिहास शिवबाड़ी मंदिर 500 साल पुराना है, जिसे महाराजा डूंगर सिंह ने 19वीं शताब्दी में बनवाया था. संतान प्राप्ति के लिए इस मंदिर को बनाया था. भगवान शिव के अलावा यहां भागवत कथा में बताए गए हर एक देवी-देवता की प्रतिमा लगी है. लोग इस मंदिर को डूंगरेश्वर महादेव मंदिर भी कहते हैं. हर महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में मेला लगता है.

प्रतिमाओं का रहस्य यह मंदिर इसलिए अलग है क्योंकि यहां की प्रतिमाओं का रहस्य सालों से सामने नहीं आया है. प्रतिमाओं को हर बार गिनने पर एक अलग आंकडा सामने आता है. शुरू से अंत और अंत से शुरू तक, लोग प्रतिमाओं को कई बार गिन चुके हैं. लेकिन संख्या हर बार अलग होती है. इस परिसर की हर प्रतिमा पर भगवान का नाम लिखा है.

इसे भी पढ़ेंः 250 एकड़ में बना भारत का अनोखा मंदिर, 28 साल में 400 मजदूरों ने था बनाया, लगी हैं 1008 प्रतिमाएं

खास है यहां की दीवारें इस मंदिर की हर दीवार अनोखी है. किसी पर सालों पुरानी पेंटिंग दिखती है. शिव-पार्वती, राम-सीता, कृष्ण और संगीतकार आदि नजर आते हैं. तो कुछ दीवारों पर लोगों ने अपील की है. लाल बलुआ पत्थर से मंदिर बना है, जिसके हर एक हिस्से पर बारीक काम देखने के लिए मिलता है.

सावन में लगती है लंबी कतारें सावन के महीने में दूर-दूर से लोग इस मंदिर में आते हैं. पूरे दिन अभिषेक होता है. भगवान शिव का सोने से श्रृगांर किया जाता है. ऐसे में मंदिर में दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. सावन के मौके पर इस मंदिर में खास मेला लगता है.

कैसे पहुंचे यह मंदिर बीकानेर से 20 किलोमीटर की दूरी पर बना है. ट्रेन या बस से बीकानेर पहुंचकर आप इस मंदिर में जा सकते हैं. बीकानेर के कई हिस्सों से शिवबाड़ी तक के लिए ऑटो भी चलते हैं. सावन के महीने और शिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में बहुत भीड़ लगती है.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास. हमारे गांव में-हमारे शहर में. सामाजिक कहानी, लोकल परंपराएं और मंदिरों की कहानी, किसानों की कहानी, अच्छा काम करने वालों कहानी, किसी को रोजगार देने वालों की कहानी. इन कहानियों को सामने लाना, यही है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें व्हाट्सएप करें हमारे नंबर- 08700866366 पर.

Tags: Bikaner news, Local18, Premium Content

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 09:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj