No Question Hour And Zero Hour Proceedings In The Assembly – विधानसभा सत्रः सोमवार को भी प्रश्नकाल-शून्यकाल की कार्यवाही नहीं, पेश किए गए संशोधन विधायकों पर चर्चा

विधानसभा में सुबह 11 बजे से राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन,राष्ट्रमंडल संसदीय संघ संम्मेलन संपन्न होने के बाद संशोधन विधेयकों पर चर्चा से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

जयपुर। तीन दिन के अवकाश के बाद 15 वीं विधानसभा के छठे सत्र के तीसरे चरण में दूसरे दिन सदन की कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी। हालांकि सोमवार को भी सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होंगे और गुरुवार को पहले दिन सदन में पेश किए गए संशोधन विधेयकों पर चर्चा के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य संशोधन विधायकों पर अपने-अपने अपनी बात रखेंगे।
सुबह 11 बजे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन
विधानसभा में सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संसदीय प्रणाली वर्जन अपेक्षाएं विषय पर होने वाले इस सम्मेलन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।
यह सम्मेलन दो सत्रों में होगा। पहले सत्र को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरे सत्र को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में सभी विधायक और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के संपन्न होने के बाद दोपहर को विधानसभा में संशोधन विधेयकों पर चर्चा के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। हालांकि
मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल शून्यकाल की कार्यवाही होगी। मंगलवार को प्रश्नकाल में 46 सवाल लगे हैं।