Rajasthan
ये शख्स गौमूत्र और गोबर से बना रहा कीटनाशक, लाखों पेड़-पौधों को दिया नया जीवन

Inspiring people to plant trees: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला विधानसभा के रानीपुरा कांसरडा के रहने वाले बजरंग सिंह पिछले कई साल से पौधों को बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. बजरंग सिंह पौधे लगाने से ज्यादा उन्हें बचाने का काम करते हैं. रिपोर्ट- राहुल मनोहर