Rajasthan

Noel Tata Family: अमेरिका और ब्रिटेन से पढ़े रतन और नोएल टाटा, बच्चों ने कहां से की है पढ़ाई?

Noel Tata Family: टाटा परिवार की विरासत संभालने की जिम्मेदारी अब नोएल टाटा की होगी. जहां रतन टाटा ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी, वहीं नोएल टाटा ने ब्रिटेन के एक संस्थान से ग्रेजुएशन किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि नोएल टाटा के परिवार में लीया टाटा और माया टाटा कौन हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है?

तो सबसे पहले बात नोएल टाटा की पत्नी की. आपको बता दें कि नोएल टाटा की शादी अलू मिस्त्री (Aloo Mistry) से हुई है. अलू मिस्त्री एक अन्य प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस में एक प्रमुख शेयरधारक पल्लोनजी मिस्त्री की बेटी हैं. नोएल टाटा और अलू मिस्त्री के तीन बच्चे हैं- लीह टाटा (Leah Tata), माया टाटा (Maya Tata) और नेविल टाटा (Neville Tata).

लीह टाटा ने स्‍पेन से की मास्टर डिग्रीलीह टाटा, नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनका जन्म 1986 में हुआ था. उनकी पढ़ाई मुंबई के जय हिंद कॉलेज से हुई थी. उन्होंने IE बिजनेस स्कूल, मैड्रिड से मार्केटिंग में मास्टर डिग्री की है. बता दें कि IE यूनिवर्सिटी (IE University) स्पेन में है, जो बिजनेस स्टडीज के लिए दुनिया भर में मशहूर संस्थान है. इसकी स्थापना 1973 में इंस्टिट्यूटो डी एम्प्रेसा के नाम से हुई थी और बाद में 2009 से यह IE यूनिवर्सिटी का हिस्सा बन गया. लीया टाटा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के रूप में की. जिसके बाद उन्हें डेवलपमेंट असिस्टेंट मैनेजर के पद पर प्रमोट किया गया. 10 से अधिक वर्षों तक लीया ने होटल इंडस्ट्री में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. नवंबर 2022 में लीया को टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट (TMCT) के बोर्ड में भी शामिल किया गया. वर्तमान में वह द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) में वाइस प्रेजिडेंट हैं.

माया टाटा ने कहां से की है पढ़ाई?अपनी बहन लीह टाटा की तरह, माया टाटा भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. उनकी पढ़ाई ब्रिटेन के जाने-माने बिजनेस स्कूल, बेयस बिजनेस स्कूल (Bayes Business School) और वारविक यूनिवर्सिटी (the University of Warwick) से हुई है. बेयस बिजनेस स्कूल को पहले कैस बिजनेस स्कूल के नाम से जाना जाता था. इसकी स्थापना 1966 में हुई थी. यह लंदन यूनिवर्सिटी का बिजनेस स्कूल है, जो लंदन शहर के ठीक उत्तर में सेंट ल्यूक में स्थित है. पढ़ाई के बाद माया ने सबसे पहले टाटा कैपिटल की सहायक कंपनी टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की. माया टाटा ने पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और इंवेस्टमेंट से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी निभाई. इसके अलावा माया ने टाटा समूह के Tata Neu ऐप की लॉन्चिंग में भी अहम भूमिका निभाई. टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड बंद होने के बाद माया ने टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा डिजिटल के लिए भी काम किया.

नेविल टाटा ने क्या किया है?नेविल टाटा (Neville Tata) नोएल टाटा के बेटे हैं. 32 साल के नेविल टाटा की पढ़ाई भी ब्रिटेन के बेयस बिजनेस स्कूल (Bayes Business School) से हुई है. वह वर्तमान में ट्रेंट लिमिटेड में कार्यरत हैं और वहां स्टार बाजार का कामकाज देख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने टाटा समूह के बजट फैशन ब्रांड Zudio की भी देखरेख की है. नेविल टाटा की शादी मानसी किर्लोस्कर से हुई है, जो प्रसिद्ध उद्योगपति विक्रम किर्लोस्कर और गीतांजली किर्लोस्कर की बेटी हैं. मानसी ने रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से बैचलर डिग्री की है. किर्लोस्कर टेक्नोलॉजीज के कामकाज में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. वे Caring with Colour एनजीओ के साथ भी काम करती हैं, जो कर्नाटक के 3,200 स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए काम करता है.

Tags: Business news, Education, Education news, India business, Ratan tata, Tata Motors

FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 10:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj