Entertainment
Nora Fatehi deep fake video hits the market | मार्केट में आया नोरा फतेही का डीपफेक वीडियो, देखते ही बोलीं- “मैं शॉक्ड हूं…”

मुंबईPublished: Jan 20, 2024 06:31:29 pm
नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो इंस्टाग्राम के एक पेज से शेयर किया गया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल कर पेज ने ब्रांड प्रमोशन के लिए यूज किया।
नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो मार्केट में वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर नोरा खुद हैरान रह गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर लिखा “I am Shocked! ये मैं नहीं हूं।” आए दिन कलाकारों के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसका शिकार साउथ की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी हो चुकी हैं। अब डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक डीपफेक वीडियो एक लुलुमेलन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो के बारे में जैसे ही नोरा को पता चला उन्होंने इसे लेकर एक स्टोरी भी शेयर की।