Northeast will get gift of New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express train tomorrow PM Modi will flag off | नॉर्थईस्ट को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मिलेगा तोहफा, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी
नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 10:55:47 pm
New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express train प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इस संदर्भ में पीएमओ ने एक बयान जारी किया है। उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी। यह देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
नॉर्थईस्ट को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मिलेगा तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के ट्रेन सफर को और आसान बना रहे हैं। अभी तक देश में 17 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रहीं हैं। सोमवार 29 मई को पीएम मोदी द्वारा देश को 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। यह पूर्वोत्तर में पहली, बंगाल में तीसरी और अखिल भारतीय स्तर पर 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में 410 किमी की दूरी तय करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) 29 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भव्य लॉन्च के लिए तैयार है। आठ कोच की इस ट्रेन में एक एग्जीक्यूटिव कोच भी होगा।