मुन्ना भैया न सही, Mirzapur 3 में ‘पंचायत’ के सचिव जी की एंट्री, गुड्डू से नहीं, पंकज त्रिपाठी से जुड़ा कनेक्शन
मुंबई. ‘मिर्जापुर 3’ 5 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है. सीरीज में अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. पिछले दो सीजन सीरीज को अच्छा रिस्पांस मिला और फैंस कबसे इसके तीसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हाल में इसका ट्रेलर आया, जिसे खूब पसंद किया गया. फैंस आगे की स्टोरी में मुन्ना भैय्या के जिंदा होने लेकर मिर्जापुर पर किसका राज, को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. इन कयासों के बीच एक इंटरेस्टिंग चीज सामने आई है, जिस पर अली फजल ने मुहर लगा दी है.
अली फजल की माने तो वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सचिव जी ‘मिर्जापुर 3’ में दिखाई देंगे. सचिव जी का एक कैमियो होगा. यह प्राइम वीडियो शो के साथ एक क्रॉसओवर है. जितेंद्र कुमार सचिव के रोल में ही ‘मिर्जापुर सीजन 3’ में दिखाई देंगे. अली ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा,”यह क्रॉस-प्रमोशन है. हमने ऐसा किया है.”
Mirzapur S3: मेकर्स-एक्टर्स बुझा रहे हैं पहेलियां, नहीं बता रहे रिलीज डेट, इस पोस्टर में छुपी है तारीख, ढूंढें
अली फजल ने अनजाने में खुलासा किया कि पंचायत से जितेंद्र कुमार का किरदार सचिव जी ‘मिर्जापुर 3’ में एक कैमियो भूमिका निभाएंगे. एजेंसी के मुताबिक जितेंद्र कुमार दो एपिसोड में सचिव जी के रूप में दिखाई देंगे, जो पंकज त्रिपाठी के किरदार कालीन भैया की मौत से संबंधित कागजी कार्रवाई करते दिखेंगे.
अली फजल ने ‘मिर्जापुर 3’ के लिए की खास तैयारी
अली फजल ने ‘मिर्जापुर 3’ के बारे में द फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा कि इसने ड्रामा के साथ-साथ एक कहानी गढ़ दी है. इसके लिए उन्होंने अलग तरह की तैयारी की है, जो काफी इंटरेस्टिंग है. अली ने यह भी स्वीकार किया कि मिर्जापुर फ्रैंचाइज़ी में उनका किरदार करियर-डेफिनेशन रोल बन गया है. लोग उन्हें गुड्डू पंडित-गुड्डु भैया के नाम से बुलाते हैं.
अली फजल को ‘मिर्जापुर’ से मिले कई अवसर
अली फजल ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें कई अवसर दिए हैं. उनके करियर का विस्तार किया है. इसका प्रभाव सामान्य शो से बहुत अलग था, जिसने उनकी हॉलीवुड जर्नी को प्रभावित किया. शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था, जिसमें ज़्यादा ड्रामा, खून-खराबा और पावर प्ले होने का वादा किया गया था. इसमें गुड्डू भैया को पूर्वांचल पर अपना प्रभाव डालने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.
Tags: Ali Fazal, Mirzapur 2, Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 10:27 IST