Not only in UP now bulldozers started running on houses of criminals in Rajasthan also
जयपुर:- गुरुवार की रात को जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार में हुई घटना को लेकर अब प्रशासन और यहां के स्थानीय लोग सक्रीय हैं. आपको बता दें कि बीते गुरुवार के दिन शरद पूर्णिमा की रात को रजनी विहार के शिव मंदिर में RSS के भजन संध्या और खीर वितरण कार्यक्रम में मंदिर के पास ही रहने वाले नसीब चौधरी और कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद इस घटना में 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने करणी विहार थाने का घेराव किया.
शिव मंदिर में हुई इस घटना को लेकर रातों-रात पुलिस ने एक्शन लिया और इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया. इस पूरी घटना के बाद मंदिर के ही रहने वाले नसीब चौधरी पर कार्रवाई करते हुए जेडीए ने मंदिर के पास अतिक्रमण वाली जगह पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. अब इस घटना के पूरे मामले में कुछ बातें सामने आ रही हैं. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर यह घटना हुई. अभी फिलहाल रजनी विहार मंदिर परिसर में पुलिस तैनात है और सामान्य रूप से मंदिर में भक्त पूजा के लिए आ रहे हैं.
क्या हुआ था उस रात कि मंदिर हो गया लहूलुहान रजनी विहार के शिव मंदिर में लोकल 18 ने यहां के स्थानीय लोगों और उस रात घटना के समय मंदिर में मौजूद रहे लोगों से बात की. घटना के समय मौजूद रहे विशाल यादव बताते हैं मंदिर में भजन संध्या और खीर वितरण का कार्यक्रम ठीक से चल रहा था. अचानक पास में रहने वाले नसीब चौधरी और उनके बेटे ने मंदिर में आकर गाली गलोच की और खीर को बिखेर दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में उनके पिता को भी चोट आई है और कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र व दिनेश शर्मा शामिल हैं, जिनका अब सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- पहले जयपुर बोलकर ले आए खाटूश्याम, फिर विरोध करने पर लाठियों से पीटा; सीकर में सूडान स्टूडेंट्स के साथ मारपीट
अतिक्रमण को लेकर हुई थी चाकूबाजी की घटनाआपको बात दें कि शिव मंदिर की घटना के बाद से यहां के स्थानीय लोग और RSS कार्यकताओं में गुस्सा है. मंदिर परिसर में मौजूद जयपुर की पूर्व मेयर शिल धाबाई ने Local 18 को बताया कि पहले भी मंदिर में छोटे-छोटे विवाद हो चुके हैं और नसीब चौधरी द्वारा मंदिर परिसर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ही झगड़ा होता है. शरद पूर्णिमा की रात को हुई घटना में भी मंदिर परिसर की जमीन ही मुख्य कारण है. शील धाबाई बताती हैं कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर इस प्रकार की घटना लोगों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब चाकूबाजी करने वाले लोगों और नसीब चौधरी पर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. अभी फिलहाल मंदिर में शांति का वातावरण है और लोग पूजा-पाठ कर सकते हैं.
Tags: Crime News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 14:39 IST