दीपक डोबरियाल ने दोस्तों की मदद के लिए दिए 25 लाख रुपए

Last Updated:November 30, 2025, 13:03 IST
दीपक डोबरियाल ने ‘ओमकारा’ से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘तनु वेड्स मनु’ से मिली थी. दीपक का करियर आज बुलंदियों पर है, लेकिन वो आज भी अपने दोस्तों के लिए वही पुराने दीपक हैं, जो वो करियर के शुरुआत में थे. एक्टर के क्लोज फ्रेंड मनु ऋषि ने दीपक के व्यवहार के बारे में खुलकर बात की.
ख़बरें फटाफट
दीपक डोबरियाल और मनु ऋषि काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं.
नई दिल्ली. दीपक डोबरियाल आज बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल है. ‘तनु वेड्स मनु’ से दीपक को दर्शकों के बीच पहचान मिली है, लेकिन उन्होंने साल 2006 में ‘ओमकारा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. दीपक डोबरियाल आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन शोहरत हासिल करने के बावजूद वो आज भी अपने दोस्तों के दोस्त और वैसे ही दरियादिल इंसान हैं जैसे वो शुरुआत में थे. दीपक डोबरियाल सबसे भरोसेमंद और दमदार कैरेक्टर एक्टर्स में अपनी जगह बना ली है, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद साधारण रही है.
‘ओमकारा’ एक्टर एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर थे. हाल ही में दीपक डोबरियाल के करीबी दोस्त मनु ऋषि चड्ढा ने एक्टर की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि वो आज भी अपने दोस्तों से जुड़े हुए हैं. वो अपने दोस्तों को भूले नहीं हैं और हर मुश्किल में अपने दोस्तों की मदद के लिए खड़े नजर आते हैं.
मनु ऋषि ने बांधे दीपक डोबरियाल की तारीफों के पुल
एक्टर मनु ऋषि चड्ढा कहते हैं कि वो और दीपक एक साथ बड़े हुए हैं. उनके पिता एक दुकानदार थे और दीपक के पिता सरकारी स्कूल के टीचर थे. ऐसे में मनु के पास पैसे होते थे और दीपक के पास अक्सर पैसों की तंगी रहती थी. जब दीपक छोटे थे तो वो हमेशा कहते थे कि जिस दिन वो एक लाख रुपए कमा लेंगे उनके लिए वो ही बहुत बड़ी बात होगी.
दीपक डोबरियाल ने 5 मिनट में जमा किए थे 25 लाख
उन्होंने पॉडकास्ट सीन क्या है में इस बारे में खुलकर बात की. फिल्मों में दीपक और अपने सफर के बारे में बात करते हुए मनु ऋषि ने कहा कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था और दीपक को काम मिल रहा था, तो एक वक्त ऐसा था जब उनके पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में एक बार उन्होंने एक्टर से बिना किसी झिझक पैसे मांग लिए थे. उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे किसी ऐड फिल्म के लिए जिसके बाद मैंने तुरंत उससे 10 हजार रुपए मांग लिए थे.
जब उसने मुझसे पूछा कि क्या तुझे घर का किराया देने है, तो उन्होंने जवाब दिया कि नहीं उन्हें बस महंगे कपड़े और चीजें खरीदने थे. लेकिन फिर भी उन्होंने बिना कुछ कहे 10,000 रुपए दे दिए. मनु ऋषि चड्ढा आगे कहते हैं कि दीपक ने अपने दोस्त की मदद के लिए 25 लाख रुपए दे दिए थे.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 30, 2025, 13:03 IST
homeentertainment
दरियादिल है दीपक डोबरियाल, आज भी दोस्तों पर लुटाते हैं जान



