रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, जय शाह ने बताया कौन हैं उनके 3 पसंदीदा लेजेंडरी क्रिकेटर्स?

नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली बेशक इस समय के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के पसंदीदा लेजेंडरी क्रिकेटर्स कोई और हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनके पसंदीदा लेजेंडरी की लिस्ट में कौन कौन से खिलाड़ी हैं.
जब जय शाह से पूछा गया कि आपके 3 सबसे पसंदीदा लेजेंडरी क्रिकेटर्स कौन हैं? इसपर जय शाह ने कहा,” सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी. अभी के समय को देखते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या भी मेरे पसंदीदा क्रिकेटर्स की लिस्ट में हैं.” गावस्कर लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे. महान क्रिकटर गावस्कर के नाम विंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक 2749 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक 13 शतक जमाए हैं.
वर्ल्ड कप से पहले ICC ने किया वॉर्म मैचों का शेड्यूल जारी, जानें भारत का मुकाबला कब और किस टीम से?
इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कमाल करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी की है. वहीं भारत के लिए कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 2 वर्ल्ड कप जिताए हैं. टीम इंडिया ने कुल 3 बार धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती है.
बात करते हैं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की. तेंदुलकर के करियर की बात करें तो उन्होंने 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले. उनके नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने 49 शतर और 96 अर्धशतक लगाए. वह अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मे 46 और वनडे में 154 विकेट भी लिए. सचिन ने अपने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 10 रन बनाए.
Tags: Jay Shah, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 11:06 IST