मध्य प्रदेश और राजस्थान से कुंभ के लिए ये स्पेशल ट्रेन, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
प्रयागराज. भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो कुंभ के दौरान यानी जनवरी और फरवरी में चलेंगी. कुंभ के लिए योजना बना चुके लोग ट्रेन चलने के दिन को नोट कर सकते हैं, जिससे सुविधाजनक यात्रा कर सकें.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और राजस्थान के सोगरिया (कोटा) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ट्रेन में स्लीपर और एसी दोनों श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं. जिससे लोग अपनी सुविधानुसार बुक कर सकते हैं.
ये हैं ट्रेन का शेड्यूल- भोपाल से
01661/01662 रानी कमलापति -बनारस -रानी कमलापति कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से सोमवार, गुरुवार और बनारस से मंगलवार, शुक्रवार को चलेगी. इसका शेड्यूल रानी कमलापति से-16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 06 फरवरी, 17फरवरी और 20 फरवरी है. वहीं बनारस से 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 07 फरवरी, 18फरवरी तथा 21 फरवरी है. यह ट्रेन मंडी दीप, ओबेदुल्ला गंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया गार्डरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जं., देवरी, सिहोर, कटनी, जुकेही, मैहर, सतना मझगवां, मानिकपुर प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनाव होते हुए बनारस जाएगी.
राजस्थान से
ट्रेन नंबर 09801/09802 सोगरिया -बनारस –सोगरिया कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोगरिया से मंगलवार , शुक्रवार और बनारस से बुधवार, शनिवार को चलेगी. सोगरिया से: 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 07फरवरी, 14 फरवरी, 18 फरवरी, 21 फरवरी चलेगी. वहीं बनारस से 18 जनवरी, 22जनवरी, 25 जनवरी, 08फरवरी, 15फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी को चलेगी. यह ट्रेन अंनाह, बरन, आतरु, छाबरा बुगोर, रुथियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, महादेवखेड़ी टीएच, मालखेड़ी खुरई, नारिओली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी जं, जुकेही, मैहर, सतना जं., जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kumbh Mela
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 09:15 IST