Rajasthan
Demand of Social Organizations And Sant Samaj That Gogamedi Get Protection | सामाजिक संगठनों और संत समाज की मांग, गोगामेड़ी को तुरंत मिले सुरक्षा
जयपुरPublished: Mar 08, 2023 11:08:11 am
25 से अधिक संगठनों ने सरकार से की गुहार, दो अप्रेल को जयपुर में होगी केसरिया महापंचायत
जयपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के श्याम नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में संत महंतों की अगुवाई में बैठक हुई। इस दौरान सर्व समाज के 25 से अधिक संगठनों और संत समाज ने राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को तुरंत सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग रखी। गोगामेडी ने कहा कि समाज विरोधी ताकतों ने उन्हें जान से मारने कि धमकी दी है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य पीठाधीश्वर पचार धाम ने कहा कि गोगामेडी को मिल रही धमकियों और उन्हें सरकारी सुरक्षा न देने के कारण संत समाज में भी रोष व्याप्त है।