nothing phone 3 pictures revealed by carl pei see design changes expected price in india-क्या ऐपल की राह पर अब नथिंग भी चलने को तैयार? कंपनी ने दिखाई नए फोन की तस्वीरें, आईफोन जैसा फीचर
हाइलाइट्स
कार्ल पेई द्वारा शेयर की गई नथिंग फोन 3 की फोटो में क्विक सेटिंग्स पैनल दिखाया गया है,iPhone 15 की तरह नए नथिंग फोन में एक्शन बटन दिया जा सकता है.फोन का एक्शन बटन एक क्लिक से फोन को साइलेंट कर देगा
नथिंग फोन 3 को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, और कंपनी के पिछले मॉडल को देखते हुए यूज़र्स नए फोन को लेकर काफी इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल फोन लॉन्च की डेट का तो मालूम नहीं है लेकिन कंपनी के CEO कार्ल पेई ने आने वाले नथिंग फोन 3 की फोटोज़ को सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. शेयर की गई फोटो को देखा जाए तो सेटिंग्स मेनू का नया डिज़ाइन देखा जा सकता है. हालांकि पेई का फोकस क्विक सेटिंग पर था. सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्मार्टफोन के दाईं ओर एक नया बटन देखा, जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये आईफोन की तरह एक एक्शन बटन हो सकता है.
नथिंग सीईओ ने डार्क और लाइट दोनों मोड में नई क्विक सेटिंग्स की फोटो शेयर की है. फोन को थोड़े नए डिज़ाइन के साथ दिखाया गया है क्योंकि पावर बटन को दाईं ओर और वॉल्यूम बटन को डिवाइस के बाईं ओर रखा गया देखा गया है. फोटो में क्विक सेटिंग्स पैनल को एक्सपैंड और कोलैप्स व्यू में दिखाया गया है, जिससे स्मार्टफोन यूज़र्स को यह क्लियर हुआ कि आने वाला फोन कैसा दिखेगा.
क्विक सेटिंग्स मेनू की बात करें तो कंपनी ने सर्कूलर आइकन और छोटे Wifi टॉगल साइज़ के साथ कुछ मामूली डिज़ाइन परिवर्तन किए हैं. क्विक सेटिंग्स में एक नया मोबाइल डेटा टॉगल भी शामिल किया गया है और ब्राइटनेस सेटिंग को नीचे ले जाया गया है. इसके अलावा, डिवाइस को वाइब्रेशन, साइलेंट और रिंग मोड से बदलने के लिए एक नया स्लाइडर भी है.
फोटो क्रेडिट: Carl Pei (X)
iPhone 15 से प्रेरित होकर, एक्शन बटन या शॉर्टकट कीज़ में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं और यूज़र्स उन्हें अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, बटन एक क्लिक से फोन को साइलेंट कर देगा, जबकि इसे दो बार क्लिक करने से यूज़र्स को फोटो खींचने में मदद मिलेगी.
वैसे तो नथिंग फोन 3 को लेकर ऐसी कोई जानकारी मिली है कि इसे किस दिन लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन जुलाई के बाद पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कीमत को लेकर ये उम्मीद है की जा रही है कि इसे 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
Tags: Mobile Phone, Nothing Ear 1
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:14 IST