Tech

nothing phone 3a lite could soon launching with 8gb ram and basic features- 8GB रैम के साथ जल्द आ सकता है Nothing Phone 3a lite, कीमत होगी आपके बजट के मुताबिक

Nothing Phone 3a Lite जल्द ही कंपनी की स्मार्टफोन सीरीज़ में एक नया और सस्ता मॉडल बनकर जुड़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Nothing Phone 3a का हल्का और बजट-फ्रेंडली वर्ज़न होगा. इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक रिपोर्ट में इसके बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक Nothing इस साल के आखिर तक इस नए फोन को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी अडिशनल कलर या स्टोरेज वेरिएंट भी पेश कर सकती है.

फीचर्स हो सकते हैं थोड़े हल्केNothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं. लेकिन क्योंकि इसे Phone 3a से नीचे की कैटेगरी में रखा जाएगा, इसलिए इसमें कुछ फीचर्स थोड़े हल्के या बेसिक हो सकते हैं. उम्मीद है कि डिजाइन और सॉफ्टवेयर में यह Phone 3a से मिलता-जुलता होगा.

Nothing Phone 3a: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सनथिंग Phone 3a को मार्च 2025 में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.7-इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है.

ये फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 12GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. सॉफ्टवेयर के लिए ये Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.1 पर काम करता है और इसे 3 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का सैमसंग मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Bluetooth 5.4, Wi-Fi, GPS, NFC (Google Pay सपोर्ट के साथ) और USB Type-C पोर्ट शामिल है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj