Nothing जल्द ही लॉन्च करेगा अपना पहला हेडफोन,ऐपल के AirPods Max से बेहतर होने का दावा – Hindi

Last Updated:May 19, 2025, 08:35 IST
Nothing ने हाल ही में ये कंफर्म किया है कि वो अपना पहला हेडफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. डिजाइनर के अनुसार आने वाला Nothing हेडफोन यूनिक होगा और Apple के AirPods Max से बेहतर होगा.
एयरपॉड से बेहतर होने का दावा
हाइलाइट्स
Nothing जल्द ही अपना पहला हेडफोन लॉन्च करेगा.Nothing हेडफोन Apple AirPods Max से बेहतर होगा.नथिंग हेडफोन की कीमत किफायती होगी.
Nothing first headphones: 2022 में, नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने एक फ्यूचरिस्टिक हेडफोन डिजाइन के कॉन्सेप्ट विजुअल्स शेयर किए थे और इसे “क्रेजी कूल नथिंग हेड (1)” का नाम दिया था. इस हेडफोन को यांको डिजाइन ने क्राफ्ट किया है. हालांकि तब ये सिर्फ एक एक मजेदार सोच थी, जिसे अब एक वास्तविकता बना दिया गया है. नथिंग के आधिकारिक YouTube चैनल पर हाल ही में जारी किए गए बिहाइंड-द-सीन वीडियो में, कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही अपना पहला हेडफान लॉन्च करेगी. आने वाले ऑडियो डिवाइस के बारे में बात करते हुए, नथिंग ने इसे Apple के AirPods Max और Sony के WH-1000XM6 का प्रतिद्वंद्वी बताया.
नथिंग ने अपने पहले हेडफोन की बात कही
सालों की टीजिंग और कॉन्सेप्ट रेंडर के बाद, नथिंग आखिरकार अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन की जोड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और वे उम्मीद से पहले ही आ रहे हैं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म किया है कि नया ऑडियो प्रोडक्ट इस साल लॉन्च किया जाएगा और गर्मियों में रिलीज होने की संभावना है.
अगर आप डिजाइन के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि नथिंग के अपना खास डिजाइन सेंटर में रखते हुए इसे तैयार किया है. वीडियो में, कंपनी के डिजाइनर ने कहा कि अभी बाजार में मौजूद एक भी हेडफोन डिजाइन उन्हें पसंद नहीं है. वो बटन इंटरैक्शन को आसान बनाना चाहते हैं, ताकि यूजर को प्रोडक्ट यूज करने में सहजता हो. बहुत अधिक डिटेल दिए बिना, डिजाइनर ने कहा कि आने वाले नथिंग हेडफोन अद्वितीय होंगे, जो आपके बारे में कुछ कहते हैं.
कितनी होगी कीमत
कीमत के लिहाज से, नथिंग बहुत महंगे एयरपॉड्स मैक्स के मुकाबले बहुत किफायती ऑप्शन का वादा कर रहा है. इसके बावजूद, कंपनी के दावे के अनुसार कीमत कम होने के बावजूद इसमें परफॉर्मेंस से समझौता नहीं किया गया है. आवाज की गुणवत्ता को प्राथमिकता के रूप में वर्णित किया गया है, एक टीम के सदस्य ने आत्मविश्वास से दावा किया – मुझे लगता है कि वे एयरपॉड्स मैक्स से बेहतर हैं. ब्रांड उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए फीडबैक के लिए अपने कम्युनिटी को शामिल करने की भी योजना बना रहा है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
hometech
Nothing जल्द ही लॉन्च करेगा अपना पहला हेडफोन,ऐपल के AirPods Max से बेहतर