ईडी के निशाने पर आया कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी और उसके रिश्तेदार, जानें क्या बला है?

Last Updated:December 03, 2025, 15:45 IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ के कपासन थाने के हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी के साथ ही उसके रिश्तेदार भी अब ईडी के निशाने पर आ गए हैं. ईडी ने ईनाणी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर मंगलवार को एक साथ छापामारी की थी. बताया जा रहा है कि ईनाणी के रिश्तेदारों के जरिये करोड़ों रुपये इधर-उधर किए जाने की आशंका है. जानें कौन है यह हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी.
हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी फिलहाल दुबई रह रहा है.
चित्तौड़गढ़. बरसों तक चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन से जुआ-सट्टा के ऑनलाइन गेमिंग का नेटवर्क चला रहे हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद उर्फ बुद्धिप्रकाश ईनाणी पर आखिरकार ईडी की गाज गिर गई है. ईनाणी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और लगातार दो बार पार्षद रहा है. इनमें एक बार कांग्रेस से और एक बार निर्दलीय पार्षद जीता था. ईनाणी के सट्टा करोबार का नेटवर्क केवल भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में फैला हुआ है. उसके खिलाफ एक दर्जन केस दर्ज हैं. ईनाणी के रिश्तेदारों और करीबियों पर छापे की कार्रवाई के बाद उनमें हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने मंगलवार को उसके परिवार और करीबी लोगों के करीब दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ छापामारी की. वहां दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई और संपत्ति का सर्वे किया गया. इनमें मुख्य रूप से कपासन स्थित ईनाणी के घर व होटल, परिवार के सदस्यों, सहयोगियों, कांकरवा में ससुराल और सावा में रिश्तेदारों के अलावा उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर आदि क्षेत्र में महिला मित्र कामाक्षी चौबीसा आदि के ठिकाने शामिल बताए जा रहे हैं.
साल 2025 की शुरुआत में खोली गई थी हिस्ट्रीशीटसट्टा किंग के नाम से फेमस बालमुकुंद ईनाणी चित्तौड़गढ़ के कपासप का रहने वाला है. उसके खिलाफ चित्तौड़गढ़ के कपासन, शंभुपुरा, साइबर और सदर थाने में धोखाधड़ी तथा जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य अपराधों के करीब 12 केस दर्ज हैं. वह लंबे से फरार है और फिलहाल दुबई रह रहा बताया जा रहा है. इसी साल 24 जनवरी को तत्कालीन एसपी सुधीर जोशी ने ऑनलाइन जुआ-सटटा हेड में उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उसे निगरानी में लिया था.
अलग-अलग डोमेन संचालित कर रखे हैंईनाणी दुबई से ही पाटर्नर के साथ लग्जरी लाइफ जीते हुए ऑनलाइन गेमिंग के जरिये भारत सहित कई देशों में सट्टा नेटवर्क चला रहा है. बालमुकुंद के पास करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति बताई जा रही है. उसकी संपत्तियों का सर्वे किया जा रहा है. उसने दुबई से लोगों को ऑनलाइन जुआ सट्टे में धकेलने के लिए जोगणिया बुक और डॉलर जैसे अलग अलग डोमेन संचालित कर रखे हैं. वह भारत में खासकर उदयपुर संभाग सहित देश-दुनिया के लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने का प्रलोभन देता है. बालमुकुंद 2016 में निर्दलीय और 2021 में कांग्रेस से यानी लगातार दो बार से पार्षद बन चुका है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
December 03, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
ईडी के निशाने पर आया हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी, जानें क्या बला है



