Now 3D-printed face implant for patients suffering from black fungus | ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के लिए अब 3डी-प्रिंटेड फेस इम्प्लांट

जयपुरPublished: Dec 27, 2023 02:27:45 pm
भारतीय शोधकर्ताओं ने सफलता हासिल की है। आईआईटी मद्रास के 3डी-प्रिंटेड फेस इम्प्लांट से ब्लैक फंगस के मरीजों को मदद मिल सकती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के शोधकर्ताओं ने ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के लिए 3डी-प्रिंटेड फेस इम्प्लांट विकसित किया है।
म्यूकोर्मिकोसिस के रूप में भी जाना जाने वाला ब्लैक फंगस रोग भारत में बड़ी चिंता का कारण रहा है। इस बीमारी के सबसे विनाशकारी प्रभावों में से एक चेहरे की विशेषताओं का नुकसान है, जो रोगी के मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। यह कोविड-19 रोगियों के साथ-साथ अनियंत्रित डायबिटीज, एचआईवी/एड्स और अन्य चिकित्सीय स्थितियों वाले रोगियों में भी रिपोर्ट किया गया था। रिपोर्टों से पता चलता है कि भारत में कोविड के बाद म्यूकोर्मिकोसिस के लगभग 60,000 मामले दर्ज किए गए हैं।