अब घर बैठे 5 साल से कम उम्र के बच्चों के बनेंगे आधार कार्ड, विभाग ने किया यह काम-Now Aadhar cards will be made for children below 5 years sitting at home, this work was done in the department

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाना आसान हो गया हैं अब माता-पिता को भटकना नहीं पड़ेगा.अक्सर छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए उनके माता-पिता को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था ऐसे में अब यह काम आसान हो गया है जिससे अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैठे आधार कार्ड बनवा सकता है
डाक अधीक्षक भीलवाड़ा शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि आधार बनाने के दौरान बच्चों को परेशान होने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद डाक विभाग ने परिजन को छूट दी हैं. पांच साल के बच्चे के आधार कार्ड के लिए डाक विभाग ने पहल की हैं विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और निशुल्क आधार संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी.
डाक विभाग ने आधार कार्ड बनाने को लेकरसभी डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल को प्रशिक्षित किया है. जो सभी डाकघर में तैनात है. विभाग बच्चों के आधार कार्ड बनाने का शुल्क नहीं लगेगा. यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है तो 50 रुपए शुल्क देना होगा. विभाग ने सभी डाक केंद्रों में आधार सुविधा उपलब्ध कराई है.
विभाग का ऐप करना पड़ेगा डाउनलोड –डाक विभाग ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार की व्यवस्था तत्काल लागू कर दी… आधार कार्ड बनाने के लिए स्वजन को मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा करनी होगी. जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि. प्रक्रिया के बाद विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने घर जाएगी. डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है. पांच वर्ष की कम उम्र के बच्चों के भी आधार कार्ड घर पर बनाए जा रहे हैं. इसे लेकर सभी को निर्देश दिए हैं.
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 23:53 IST