ऊंट ने दिखाया मूड स्विंग! पुष्कर मेले में सवार कपल धड़ाम से गिरे, वायरल हुआ फनी वीडियो

Ajmer Puskar Mela Viral Video: राजस्थान के अजमेर स्थित पुष्कर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला अपने परवान पर है. पुष्कर मेले में अलग-अलग रंग और रूप देखने को मिल रहे हैं. यहां दुनियाभर से पर्यटक पहुंचते हैं. पुष्कर मेले में खाकसर रेत पर ऊंटों की सवारी का अपना एक अलग क्रेज है. विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में ऊंटों की सवारी का रोमांच इस बार हंसी-मजाक में बदल गया. एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंट पर सवार एक कपल ऊंट के दो बार में खड़े होने की जिद के चलते जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ते हैं. वीडियो इंस्टाग्राम रील्स पर लाखों व्यूज बटोर चुका है, यूजर्स इसे ऊंट का बदला और ग्रेविटी चैलेंज कहकर मीम्स बना रहे हैं.घटना मेले के ऊंट सवारी जोन की है, जहां हजारों पर्यटक ऊंटों पर चढ़कर रेगिस्तान की सैर करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग एक पुरूष और एक महिला टूरिस्ट ऊंट पर सवार होते हैं. ऊंट पहले अपने सामने के पैर उठाता है, जिससे सवारों का पिछला हिस्सा ऊपर चला जाता है. फिर ऊंट पीछे के पैर उठाने की बजाय बैठ जाता है, और दोबारा कोशिश में अचानक खड़ा हो जाता है. इस झटके से दोनों सवार संतुलन खोकर रेत पर गिर पड़ते हैं. ऊंट से दोनों पर्यटक के गिरते ही दोनों हंसते-चिल्लाते उठते हैं, जबकि ऊंट शांत खड़ा रहता है. बैकग्राउंड में मेले की चहल-पहल और लोकगीत सुनाई दे रहे हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा कि ऊंट भी दो बार में खड़ा होता है. पुष्कर मेले में ऐसा पहली बार, सेफ्टी फर्स्ट! पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऊंट ने कहा- आज मूड नहीं! दूसरे ने, यह तो न्यूटन का थर्ड लॉ है! मीम्स में ऊंट को बॉस बताया जा रहा है. पुष्कर मेला 1 से 9 नवंबर तक चलेगा, जिसमें ऊंट डांस, रेसिंग और ट्रेडिंग मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.



