अब Telegram पर जलवा दिखाएगा एलन मस्क का Grok AI, सोशल मीडिया की दुनिया में मचाएगा तहलका – Elon Musk Grok AI is now joined hand with Telegram in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:March 28, 2025, 13:25 IST
एलन मस्क का ग्रोक एआई अब दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी पहचान बना रहा है. X के बाद, मस्क ने टेलीग्राम के साथ हाथ मिलाया है ताकि इस चैटबॉट को वहां भी इंटिग्रेट किया जा सके.
telegram पर पहुंचा ग्रोक
हाइलाइट्स
एलन मस्क का Grok AI अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध होगा.टेलीग्राम पर Grok AI सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है.Grok AI ने हिंदी स्लैंग और बिना सेंसर की भाषा से ध्यान खींचा.
नई दिल्ली: एलन मस्क के ग्रोक एआई के इंटरनेट पर तहलका मचाने के कुछ ही दिनों बाद, xAI एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कदम रखने के लिए तैयार है. हाल ही में घोषणा की गई है कि ग्रोक एआई अब टेलीग्राम में भी इंटीग्रेट हो रहा है. पहले, यूजर्स केवल X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) या ग्रोक ऐप पर ही इस चैटबॉट से बातचीत कर सकते थे. लेकिन अब टेलीग्राम यूजर्स भी इससे चैट कर सकेंगे. यह कदम ग्रोक एआई की पहुंच बढ़ाने और टेलीग्राम को एआई की दुनिया में एक और मौका देने की रणनीति हो सकता है.
अगस्त 2024 से Telegram को कई कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है. CEO पावेल ड्यूरोव की आखिरी गिरफ्तारी के बाद से, इस मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों के लिए आसान प्लेटफॉर्म होने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा, बिना किसी AI फीचर्स के, यूजर्स का इस ऐप से धीरे-धीरे मन उठ रहा था, खासकर जब इसका मुकाबला करने वाला WhatsApp लगातार MetaAI फीचर्स पेश कर रहा था. लेकिन अब Grok AI के साथ, Telegram ने फिर से लोकप्रियता हासिल की है और उम्मीद है कि यह कुछ समय तक सुर्खियों में बना रहेगा.
टेलीग्राम पर Grok AI किसके लिएएलन मस्क का Grok AI अब सिर्फ टेलीग्राम प्रीमियम और एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, यह वॉट्सएप के मेटा एआई जितना आसानी से दिखाई नहीं देता. इस चैटबॉट का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को टेलीग्राम पर “GrokAI” सर्च करके चैट शुरू करनी होगी. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसे फ्री-टियर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं. टेलीग्राम के अनुसार, ऐप में ग्रोक 3, जो इसका लेटेस्ट मॉडल है, को इंटीग्रेट किया गया है. लेकिन क्या यह मायने रखता है?
Grok AI के लॉन्च के समय, टीम ने दावा किया था कि Grok AI पहले से 10 गुना ज्यादा सक्षम है. उन्होंने कहा था कि नया मॉडल तर्क करने, गहन शोध करने और क्रिएटिव कार्यों को संभालने में सक्षम है. हालांकि, भारत के आईटी मंत्रालय ने ग्रोक के कुछ रंगीन जवाबों की जांच शुरू कर दी है. Grok AI ने पिछले कुछ दिनों में अपने हिंदी स्लैंग और बिना सेंसर की भाषा का उपयोग करके खूब अटेंशन गेन किया है. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उसके जवाब पर जवाब मांगा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 13:23 IST
hometech
अब Telegram पर जलवा दिखाएगा एलन मस्क का Grok AI