National
Now martyred soldiers in the war get ex-gratia Rs 55 lakh Agniveer soldiers martyrs will get pension parliamentary committee recommended | Indian Army: अब युद्ध में शहीद सैनिकों को मिलेगी 55 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, अग्निवीर बलिदानियों को मिलेगी पेंशन, संसदीय समिति ने की सिफारिश

Indian Army Agniveer Scheme Update: अब युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को 55 लाख रुपए अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि (Compensation Money) और बलिदानियों को पेंशन और लाभ दिया जाएगा। इसके लिए संसदीय समिति ने सिफारिश की है।
अब कर्तव्यपथ पर शहीद होने वाले अग्निवीरों को भी पेंशन और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं। संसदीय समिति ने सैनिकों की तरह ही सभी अग्निवीरों को यह सुविधा देने की सिफारिश की है। अभी कोई होता है तो उसे सामान्य सैनिक की तरह पेंशन या फिर अन्य सुविधा लाभ नहीं दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही समिति ने सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को भी 10 लाख रुपए किए जाने की सिफारिश की है। यह सिफारिश सभी वर्गो के लिए की गई है। समिति ने कहा है कि इसकी न्यूनतम राशि 35 और अधिकतम राशि 55 लाख रुपए होनी चाहिए।