Rajasthan

जयपुर वालों अब जरा संभलकर, शहर में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, देना पड़ेगा इतना जुर्माना, लगेगा यूजर चार्ज – Heritage Municipal Administration Jaipur impose garbage penalty pay up to five thousand fine for spreading dirt check user charge rate list

जयपुर. ट्रैफिक नियमों का पालना नहीं करने पर जिस तरह चालान काटे जाते हैं, अब इस तरह सड़कों पर गंदगी फैलाने और थूकने पर भी बड़ा जुर्माना भुगतना पड़ेगा. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने वॉच राइडर, एसआई और सीएसआई को शहर में निगरानी रखते हुए ठोस कचरा प्रबंधन के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की तैयारी कर ली है. साथ ही अब कचरे पर लोगों को यूजर चार्ज भी देना होगा. जयपुर में अब स्वच्छता को लेकर सख्ती बरतने की तैयारी की जा रही है. जहां गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का रेट चार्ट तय किया है तो वहीं अब यूजर चार्ज शुरू करने की प्लानिंग की है.

नगर निगम हेरिटेज ने अब जून महीने में कमर्शियल एरिया से यूजर चार्ज भी लेगा. हेरिटेज निगम कमिश्नर अभिषेक सुराणा का कहना है कि बड़ी संख्या में चालान करना शुरू कर दिए है. हर दिन निगम के वॉच राइडर, एसआई और सीएसआई 200 से 250 चालान कर रहे हैं और 70 से 80 हजार रुपये बतौर चालान वसूल किया जा रहे है. निगम अब व्यवसायिक जगहों में रसीद के जरिए यूजर चार्ज लेना शुरू किए जाएंगे.

जानें कितना लगेगा फाइनपब्लिक प्लेस पर थूकने पर – 200 रुपएसड़क पर नहाने पर – 300 रुपएखुले में यूरीन पर- 200 रुपएखुले में शौच करने – 500 रुपएकचरा फैलाने – 100 रुपए से 5000 रुपएसिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने – 100 रुपए

डोर टू डोर कलेक्शन होगा चालू
शहर में ओपन कचरा डिपो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बड़ी संख्या में इन कचरा डिपो को खत्म किया गया है. कुछ जगह दिन में एक बार कचरा उठाने के बाद डिपो जनरेट नहीं होता. कोशिश यही है कि इस तरह के डिपो भी ना बने. इसके लिए रात को भी कमर्शियल एरिया में डोर टू डोर कलेक्शन चालू किया है. इसके लिए करीब 45 हूपर शाम को 4:00 से रात 11:00 तक संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा सुबह होने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में नए सीएनजी हूपर भी इस्तेमाल किए जा रहे है ताकि डिपो बनना ही बंद हो जाए. हालांकि नगर निगम हेरिटेज के पार्षद निगम के सफाई अभियान और तमाम तरह के प्रयासों की सराहना करते है, लेकिन साथ ही निगम को उनका सुझाव यह भी है कि संसाधनों को बढ़ाने के साथ ही यहां स्टाफ बढ़ाया जाना चाहि.। इसके बाद ही जनता पर किसी तरह का बोझ डाला जाए.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 17:29 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj