Rajasthan
Six Rajasthani citizens returned from Sudan | देखे फोटो: सूडान से लौटे छह राजस्थानी नागरीक
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 10:26:12 pm
केन्द्र सरकार के प्रयासों के बाद सूडान में फंसे राजस्थान के लोगों का लौटना शुरू हो गया है।
केन्द्र सरकार के प्रयासों के बाद सूडान में फंसे राजस्थान के लोगों का लौटना शुरू हो गया है। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवस्तव ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान के छह लोग जयपुर एयरपोर्ट पहंचे। इनमें जयपुर के शांति नगर हसनपुरा निवासी 62 वर्षीय हबीब खान और उनकी पत्नी शबनम भी पहुंची। इसके अलावा सीकर के दशरथ सिंह, व दशरथ सिंह, चूरू के ओमकार सिंह और बीकानेर निवासी उत्तम भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी को अलग अलग गाड़ियों से इनके घर रवाना किया है।