अब दुल्हन का घूंघट नहीं उठा पाएगा दूल्हा, चाहकर भी नहीं कर पाएगा टच, 60 दिन पहले उजड़ गई दुनिया

Last Updated:February 26, 2025, 13:27 IST
बारां में हुए एक खौफनाक हादसे में शख्स के हाथ के पंजे कट गए. घायल बिजली विभाग में कार्य करता था और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लाइन पर चढ़ गया था.
बिना सुरक्षा उपकरण के ही लाइन पर चढ़ गया था बिजलीकर्मी (इमेज- फाइल फोटो)
कहते हैं ना कि होनी को कोई नहीं रोक सकता. अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना होनी है तो वो होकर रहती है. भले ही इंसान इसे अपनी किस्मत कह ले या खुद की लापरवाही. कई बार हादसे तब हो जाते हैं जब इंसान को इसका जरा भी अहसास नहीं होता. बारां के हरनावदाशाहजी क्षेत्र के गुराडी गांव के पास स्थित सब स्टेशन में फीडर चीज करने पहुंचे संविदाकर्मी ने सोचा भी नहीं था कि उसके साथ ऐसा हादसा होने वाला है, जो उसकी दुनिया ही बदल देगा.
गांव के पास 33 केवी ग्रिड के सब स्टेशन पर फीडर चेंज करने गए चरत राम मीणा के साथ दुर्घटना हो गई. फीडर चीज करते हुए शख्स करंट की चपेट में आ गया. बिजली के झटके की वजह से शख्स के हाथों के पंजे कट गए. घायल को तुरंत ही अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे कोटा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि संविदाकर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही लाइन पर चढ़ गया था.
दो महीने बाद थी शादीग्रामीणों ने बताया कि संविदाकर्मी के घर दो महीने बाद शहनाइयां बजने वाली थी. उसकी शादी फिक्स हो चुकी थी और घरवाले इसकी तैयारी में लगे थे. लेकिन साठ दिन पहले ही युवक के साथ ऐसी दर्दनाक घटना हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस ग्रिड पर तीन बार हादसे हो चुके हैं. इसमें दो कर्मचारियों की मौत भी हो गई थी.
मुआवजे की मांगहादसे के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण घायल को पचास लाख का मुआवजा और परिजन को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की वजह से हो रही असुविधा के कारण कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को मदद का आश्वासन दिया, जिसके काफी देर बाद ग्रामीणों ने सड़क खाली किया. इस दौरान रोड के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी.
First Published :
February 26, 2025, 13:27 IST
homerajasthan
अब दुल्हन का घूंघट नहीं उठा पाएगा दूल्हा, चाहकर भी नहीं कर पाएगा टच