दूल्हे को याद थी दादा की आखिरी इच्छा, दुल्हन को दे डाला जीवन भर न भूलने वाला गिफ्ट, गांव वालों ने मूंद लीं आंखें

Last Updated:February 26, 2025, 13:42 IST
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं में गजब हो गया. यहां दूल्हा बने पोते को दादा की आखिरी इच्छा याद थी. उसने दूल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया जिसे वह जीवन भर नहीं भूल सकेगी. गांव वालों ने तक आंखें मूंद लीं.
दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करके ले गया.
हाइलाइट्स
दूल्हे ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा किया.दूल्हे ने दादा की आखिरी इच्छा पूरी की.गांव वालों ने हेलीकॉप्टर विदाई का नजारा देखा.
झुंझुनूंः दिल में हसरतें हों और उनको पूरा करने का जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है. खासकर ऐसे समय में जब नई नवेली दुल्हन को कोई अनोखा सरप्राइज देना हो तो फिर इंसान कुछ भी कर गुजरता है. कुछ ऐसा ही किया है हरियाणा के कागदान से नवलगढ़ बारात लेकर आए दूल्हे हिमांशु ने. वह अपने दादा की इच्छा के अनुसार अपनी शादी के खास मौके पर अपनी दुल्हनिया को ऐसा तोहफा देना चाहता था कि उसे वह उम्र भर याद रखे. दूल्हे ऐसा ही कर दिखाया. गांव वाले भी हैरान रह गए.
दादा की ख्वाहिश के साथ हिमांशु अपनी दुल्हन को अपने ससुराल से हेलीकॉप्टर से उड़ाकर ले गया. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां हरियाणा के कागदान गाँव से बारात लेकर आया दूल्हा हिमांशु अपनी दुल्हन दीक्षा को हेलिकॉप्टर में विदा कराकर अपने घर ले गया. यह शादी ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दुल्हन की विदाई के दौरान गांव भर के लोग हेलीकॉप्टर से विदाई का नजारा देखने के लिए जुट गए.
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’
नवलगढ़ कस्बे स्टेशन रोड स्थित वार्ड तीन के श्रवण गोदारा की बेटी दीक्षा की शादी 25 फरवरी को हरियाणा के कागदान के रहने वाले हिमाशुं से हुई. शादी को खास बनाने के लिए दुल्हे हिमाशुं ने हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई करवा कर ले गया. विदाई के दौरान हेलिकॉप्टर और दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए सैकड़ों लोग हेलीपेड पर उमड़ पड़े. दूल्हे हिमांशु ने बताया कि उनके दादा की इच्छा था कि धूमधाम से बारात लगाई जाए और अनोखी विदाई हो. इसलिए हेलीकॉप्टर से विदाई की गई.
दुल्हन ने दूल्हे के इस तोहफे पर काफी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह अनोखी विदाई मिलने से काफी खुश हूं. हिमांशु के दादाजी भी ऐसा ही चाहते थे इसलिए अनोखी विदाई की जा रही है. विदाई के दौरान गांव भर के लोग हेलीपेड के पास इकट्ठा हो गए और कई लोग वीडियो बनाते हुए भी नजर आए. इस लग्जरी शादी में शामिल होने के लिए कई सारे मेहमान पहुंचे हुए थे, जहां हर कार्यक्रम धूमधाम से किया गया.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 13:42 IST
homerajasthan
दूल्हे को याद थी दादा की इच्छा, दुल्हन को दे डाला जीवन भर न भूलने वाला गिफ्ट