अब अपराधियों की खैर नहीं, बाड़मेर पुलिस हुई हाईटेक, अब घटनास्थल पर ही होगी 14 तरह की जांचे

Last Updated:November 04, 2025, 14:29 IST
Barmer News Hindi : बाड़मेर पुलिस अब अपराध से निपटने में और ज्यादा हाईटेक हो गई है. जिले को अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब वाहन मिला है, जो वारदात स्थल पर पहुंचकर 14 तरह की वैज्ञानिक जांच कर सकेगा. इससे अब साक्ष्य जुटाने में देरी नहीं होगी और अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के लिए और आसान बन जाएगा.
बाड़मेर : पश्चिम राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम कसने के लिए बाड़मेर जिले की पुलिस अब और ज्यादा हाईटेक हो गई है. अपराध की जांच में तेजी और सटीकता लाने के लिए बाड़मेर पुलिस को अत्याधुनिक “मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब वाहन” की सौगात मिली है. अब किसी भी वारदात स्थल पर जांच के लिए टीम को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह मोबाइल लैब मौके पर ही 14 प्रकार की वैज्ञानिक जांच करने में सक्षम है.
बाड़मेर पुलिस ने अपराध जांच को नया हाईटेक हथियार दे दिया है. अब अत्याधुनिक फोरेंसिक साइंस लैब वाहन मौके पर पहुंचकर 14 तरह की वैज्ञानिक जांच करने में सक्षम है. अब किसी भी वारदात स्थल पर पुलिस को सबूत इकट्ठा करने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह वैन मौके पर ही सैंपल लेगी, साक्ष्य जुटाएगी और रिपोर्ट तैयार करेगी. इस हाईटेक तकनीक से पुलिस की जांच तेज और सटीक बनेगी जिससे अपराधियों के लिए बच निकलना अब आसान नहीं रहेगा.
फोरेंसिक लैब वाहन में यह रहेगी जांच सुविधाइस हाईटेक वाहन में ब्लड सैंपल, फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट, दस्तावेज, विस्फोटक अवशेष, कपड़ों पर दाग-धब्बे, फायरिंग रेजिड्यू, डीएनए से जुड़े नमूने और कई अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य की ऑन-स्पॉट जांच की सुविधा उपलब्ध है. इतना ही नहीं इस वाहन में स्पेशल कैमरा सिस्टम, डिजिटल माइक्रोस्कोप, क्राइम सीन फोटोग्राफी यूनिट, और लैपटॉप-आधारित एनालिसिस सिस्टम लगे हैं जिससे तुरंत रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी.
घटनास्थल पर त्वरित पहुंच, हाई क्वालिटी कैमरे बनेंगे मददगारवाहन के साथ एक प्रशिक्षित फोरेंसिक टीम को भी तैनात किया गया है जो किसी भी अपराध स्थल पर तुरंत पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी. इस मोबाइल फोरेंसिक लैब का प्रभारी जगदीश विश्नोई को बनाया गया है. इसके साथ ही इस वाहन में हाई क्वालिटी कैमरे घटनास्थल से लिए जाने वाले साक्ष्यों की रिकॉर्डिंग की सुविधा रहेगी.
संज्ञेय अपराध में होगी त्वरित कार्यवाहीबाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक फोरेंसिक मोबाइल लैब वाहन मिलने से अब घटनास्थल पर ही साक्ष्य जुटाने और विश्लेषण करने की सुविधा मिलेगी. इससे हत्या, चोरी, दुर्घटना या संदेहास्पद मामलों की जांच में काफी तेजी आएगी.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
अब अपराधियों की खैर नहीं, बाड़मेर पुलिस मौके पर करेगी 14 तरह की जांच…



