Rajasthan

Now the miscreants will come to an end, anti Romeo squad will come on calling 1090 – हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- जोधपुर शहर में घूमने वाले मनचले लड़कों की अब खैर नहीं है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की छेड़छाड़ संबंधी शिकायत जैसे ही 1090 पर होती है, कंट्रोल रुम से एंटी रोमियो स्क्वायड रवाना होगी और कार्रवाई करेगी. एंटी रोमियो स्क्वैयड की चार गाड़िया जोधपुर के चिन्हित इलाकों में दो पारी में गश्त भी करेंगी और स्कूल कॉलेज के बाहर नजर भी रखेंगी. कल इस स्क्वायड ने जोधपुर में गश्त शुरू की.

एक कॉल पर पहुंचेगी स्क्वाडजोधपुर में अब महिला सुरक्षा के लिए जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है, ताकि किसी भी महिला या फिर बेटियों के साथ छेडछाड़ जैसी घटनाएं सामने नहीं आए. अगर ऐसा कुछ हुआ, तो यह गाड़िया महज एक कॉल पर मौके पर पहुंचकर उस मनचले की खटिया खड़ी कर देंगी. महिलाओं को कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना या कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 या फिर वॉट्सऐप हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत बतानी होगी.

शिकायत करने वाले की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. जिस किसी भी व्यक्ति की ओर से महिला या बालिका को परेशान किया जा रहा होगा, पुलिस उसके विरुद्ध कार्यवाही करेगी. पुलिस बल को दो पारियों में नियुक्त करके निर्देशित किया गया कि दिए गए चिह्नित स्थानों पर विशेष गश्त कर महिलाओं, बालिकाओं और वृद्धजनों की सुरक्षा के लिए कार्यवाही करेंगे.

ये भी पढ़ें:- गर्मी में AC को भी फेल कर देगी ये 2 करोड़ की पेंटिंग, देखते ही मिलेगा सुकून! इतने दिन में हुआ तैयार

1090 पर कर सकते हैं कॉलजोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एंटी रोमियो स्क्वायड वाहनों को अभय कमांड और कंट्रोल सेंटर से रवाना किया गया. एंटी रोमियो स्क्वायड( महिला हेल्पलाइन नंबर 1090) पुलिस मोबाइल वाहन हर दिन लगातार चिन्हित स्थानों पर निरंतर गश्त करते हुए निगरानी रखेंगे.

महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 के साथ वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9530440800 पर महिलाएं शिकायत कर सकती हैं. इन नंबर पर शिकायत करने पर महिलाओं की पहचान को गुप्त रखा जाएगा. पुलिस मिलने वाली शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका समाधान करेगी. इसके साथ ही 100 और 112 नंबर पर भी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Rajasthan police

FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 15:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj