अब आएगा असली मजा! भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप सेमीफाइनल में, फाइनल में कौन सी टीम बनाएगी जगह
नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप का रोमांच अब अपने असली चरम पर पहुंच गया है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार 6 दिसंबर से फाइनल में पहुंचने की जंग होगी. पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश के साथ होगी जबकि भारत को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है.
क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अंतिम चार में पहुंच गया है. अपने अपने आखिरी मुकाबले में दोनों ही टीम ने जीत दर्ज की. भारत ने यूएई की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया जबकि पाकिस्तान ने जापान को 180 रन के बड़े अंतर से हराया.
पाकिस्तान ग्रुप में रहा टॉप रहाभारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान, यूएई और जापान के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. हर टीम को तीन तीन लीग मैच खेलना था जिसमें भारत ने दो मैच जीता औऱ पाकिस्तान ने अपने सारे मैच में विरोधी टीम को हराया. ग्रुप ए में भारत दूसरे नंबर पर रहा जबकि पाक टीम ने टॉप किया. ग्रुप बी से श्रीलंका ने टॉप पर रहते हुए जगह बनाई जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर रही. नेपाल और अफगानिस्तान की टीम पहले दौर से बाहर हो गई.
कब होगा भारत का सेमीफाइनल मैच अंडर 19 एशिया कप का सेमीफाइनल 6 दिसंबर को खेला जाना है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश के साथ होना है. दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों ही मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे. भारत शारजाह में खेलने उतरेगी जबकि पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में होगा.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:21 IST