16 thousand people will get their home ashok gehlot give jamin patta know details cgpg

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशों पर चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जयपुर जेडीए ने दो महीने में 16 हजार रिकॉर्ड पट्टे जारी किए है. अभियान की जेडीए में मॉनिटरिंग कर रहे आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूटों/शिथिलताओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाते हुए आमजन एवं भूखण्डधारियों को अधिक से अधिक पट्टे जारी किए जाने के लिए जेडीए द्वारा निरन्तर शिविर आयोजित कर पट्टे जारी किए जा रहे है.
जेडीसी ने बताया कि प्रत्येक दिन शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसमें सप्ताह में तीन दिन मौके/योजना स्थल पर शिविर आयोजित किए जा रहे है. जेडीए द्वारा आयोजित सभी शिविरों में संबंधित जोन अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहते है, जिनके द्वारा मौके पर ही पट्टे तैयार कर जारी किए जाते है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे पट्टे बनाए जा रहे है एवं शिविर आयोजित किए जा रहे है, जो समस्याएं आ रही रही है, उनमें से जो जेडीए स्तर की समस्याएं है उनका जेडीए स्तर पर समाधान किया जा रहा है एवं जो राज्य सरकार के स्तर की समस्याएं है उनका राज्य सरकार के स्तर पर समाधान किया जा रहा है.
यह काम काम हुआ अब तक
जोन उपायुक्तों द्वारा टीम वर्क कर प्रशासन शहरों के संग अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है. जेडीए द्वारा सोमवार तक करीब 16 हजार पट्टे, 2 हजार नाम हस्तान्तरण, 687 उप विभाजन, 9 हजार 600 बिल्डिंग प्लान अप्रुव्ल, 9 हजार एकमुश्त लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं. जेडीए को प्रशासन शहरों के अभियान में सोमवार तक करीब 159 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
भूखण्डधारक द्वारा 10 साल की लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर जेडीए द्वारा भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जा रहा है. साथ ही जिन भूखण्डधारकों द्वारा 8 साल की लीज राशि एक मुष्त जमा करवाकर लीज होल्ड पट्टा (99 वर्ष की अवधि के लिए) प्राप्त किया जा चुका हैं, को 100 रुपये के स्टाम्प के साथ समर्पित करने पर 02 वर्ष की लीज राषि की गणना (पूर्व की दरों पर) करते हुए, 500 रुपये के स्टाम्प के साथ फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जा रहा है. फ्री होल्ड पट्टे के पंजीयन पर लगभग 1300 रुपये की राशि देय होगी.
ऐसे मिलेगा पट्टा
नाम हस्तांतरण के प्रकरण में भूखण्डधारी द्वारा पूर्व में जारी नाम हस्तांतरण पत्र के स्थान पर स्वयं के नाम एवं स्वयं की फोटो सहित फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त करें. साथ ही उप विभाजन एवं पुनर्गठन के प्रकरण में भी भूखण्डधारी पुराने लीज होल्ड पट्टे को समर्पण कर स्वयं के नाम एवं स्वयं की फोटो सहित फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त करें. जेडीसी ने बताया कि फ्री होल्ड (चिरकालीन) पट्टा लेने के अनेक लाभ है, जो कि भूखण्धारी और उनकी आने वाली जनरेशन्स को मिलेंगे.
जेडीए द्वारा जेडीए क्षेत्राधिकार में गैर अनुमोदित कॉलोनियों को सुओमोटो के आधार पर धारा 90ए की कार्यवाही एवं सर्वे कर ले-आउट प्लान अनुमोदन के पश्चात् योजनाओं का नियमन कर पट्टे जारी किए जाएंगे. जेडीए द्वारा 17.06.1999 से पूर्व सृजित योजनाओं का नियमन नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में अंकित 17 दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rajasthan news