अब खुला राज! करन जौहर ने क्यों बेचा धर्मा प्रोडक्शन, खाली हो गई थी जेब, हाथ से जाने वाली थी कंपनी

नई दिल्ली. पिछले सप्ताह मीडिया में आई ये खबर तो आपने भी पढ़ी होगी जिसमें बॉलीवुड के स्टार प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन जैसी कंपनी के मालिक करन जौहर ने अपनी कंपनी का 50 फीसदी हिस्सा बेच दिया था. उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन का आधा हिस्सा 1,000 करोड़ रुपये में कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने खरीद लिया था. पहले माना जा रहा था कि धर्मा प्रोडक्शन की आधी हिस्सेदारी किसी रणनीति के तहत बेची जा रही है, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि आखिर करन जौहर को अपनी कंपनी किस मजबूरी के तहत बेचनी पड़ी है.
धर्मा प्रोडक्शन को बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रोडक्शन हाउस माना जाता है. कंपनी ने इस सौदे के बाद कॉरपोरेट मंत्रालय को अपनी वित्तीय स्थिति की जानकारी दी है. कॉरपोरेट मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शन को पिछले एक साल से बड़ा नुकसान हो रहा है. न सिर्फ रेवेन्यू बल्कि प्रॉफिट में भी बड़ी गिरावट आई है. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि कंपनी का अधिकार करन जौहर के हाथ से चला जाता. ऐसे में करन ने 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर आधी कंपनी को बचा लिया.
ये भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल कारें अब पुरानी बात, 40 फीसदी लोग चाहते हैं इस तरह के वाहन, रेस में सबसे पीछे है ईवी
क्या बताया मंत्रालय कोधर्मा प्रोडक्शन ने कॉरपोरेट मंत्रालय को भेजी गई सालाना रिपोर्ट में बताया कि वित्तवर्ष 2023-24 उसके लिए काफी कठिन रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 50 फीसदी गिरकर महज 500 करोड़ रुपये रह गया है. मुनाफे में तो 95 फीसदी की गिरावट दिखी जो 10 साल में सबसे कम है और सिर्फ 59 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है. इतनी खराब हालत की वजह से करन जौहर को 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी और इतिहास में पहली बार धर्मा प्रोडक्शन पर उनकी फैमिली का एकाधिकार समाप्त हो गया.
कोरोनाकाल पहले था स्वर्ण युगआपको बता दें कि कोरोनाकाल से पहले धर्मा प्रोडक्शन का बॉलीवुड में जलवा था. करन जौहर की अगुवाई में इस प्रोडक्शन हाउस ने साल 2010 के बाद से ही झंडे गाड़ने शुरू कर दिए थे. 2019 तक करन जौहर ने ये जवानी है दीवानी, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, डीयर जिंदगी, राजी और सिंभा जैसी फिल्मों से जमकर कमाई की. उनका सालाना राजस्व 700 करोड़ से ज्यादा और प्रॉफिट 27 करोड़ के ऊपर पहुंच गया था.
महामारी में डूबे फिर भरी उड़ानहर बिजनेस की तरह फिल्मों पर भी कोरोना महामारी का प्रकोप दिखा और धर्मा प्रोडक्शन का रेवेन्यू 83 फीसदी तो मुनाफा 75 फीसदी गिर गया. लेकिन, दो साल बाद ही कंपनी ने फिर जलवा दिखाया और जुग जुग जियो, ब्रहृमास्त्र व सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के सहारे एक बार फिर कोरोनापूर्व मुनाफे को पकड़ लिया. इस बार तो रेवेन्यू 1000 करोड़ पार कर गया और मुनाफा 2022-23 तक 30 करोड़ पहुंच गया. लेकिन, यही से गिरावट आनी शुरू हुई और लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने व करन जौहर का शो नहीं चलने की वजह से कंपनी घाटे में आ गई. नौबत यहां तक आ गई थी कि उनकी कंपनी पर प्रोड्यूसर अपना कब्जा देखने लगे थे.
Tags: Bollywood news, Business news, Karan johar
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 23:03 IST