अब पाकिस्तान में मचेगा कत्लेआम? एयरस्ट्राइक के बाद जंग के मूड में तालिबान, सीमा पर तैनात 15 हजार सैनिक

नई दिल्ली: पाकिस्तान में अब कभी भी कत्लेआम मच सकता है. पाकिस्तान की एक गलती की सजा पूरी आवाम को भुगतना पड़ सकता है. अफगानिस्तानी तालिबान इंतकाम की आग में धधक रहा है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का बदला लेने को बेचैन है. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक कर बड़ी गलती कर दी है. अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध के मुहाने पर आ खड़े हो गए हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों का जवाब देने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. पाकिस्तान ने बुधवार तड़के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 46 लोगों की मौत हुई थी.
दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों का जवाब देने के लिए सीमा पर 15,000 सैनिकों को तैनात किया है. ये सैनिक आदेश मिलते ही पाकिस्तान में कत्लेआम मचा देंगे. अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने हवाई हमले कर उसके 46 निर्दोष नागरिकों को मारा है. इसका बदला लेने के लिए ही अफगानिस्तानी तालिबान ने सीमा पर फोर्स की तैनाती कर दी है. बस एक आदेश का इंतजार है. उसके बाद ये सैनिक पाकिस्तान में घुसकर अपने नागरिकों की मौत का बदला लेंगे. तालिबान ने शांति, संप्रभुता और मानवीय गरिमा को ध्यान में रखते हुए मजबूत आक्रामकता का वादा किया था. उसने बुधवार को ही कहा था कि पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के मुताबिक, पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पाकिस्तान ने यह एयरस्ट्राइक ऐसे वक्त में किया, जब पाकिस्तान में लगातार टीटीपी पाक आर्मी संग खून की होली खेल रहा है. पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था.
अगर पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का जवाब तालिबान सरकार देती हो तो समझिए भारत के पड़ोस में युद्ध भड़क सकती है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनातनी चरम पर है. दोनों एक-दूसरे से भिड़ते रहे हैं. पाकिस्तानी तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया है. पाकिस्तानी टीटीपी ने पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों को खूब निशाना बनाया है. पाकिस्तानी टीटीपी ने नवंबर 2022 से पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं. हाल के महीनों में टीटीपी ने पाकिस्तान के अंदर हमले कर दर्जनों सैनिकों को मार डाला है.
Tags: Afghanistan taliban news, Pakistan news, Taliban afghanistan, Taliban News
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:25 IST