World

अब होगी खुली जंग! नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को बताया, फ्लावर नहीं, फायर है इजरायल…लेबनान में दिखाया ‘पावर’

बेरूत: इजरायल और हमास युद्ध के बीच दुनिया एक और जंग की तपिश महसूस कर रही है. अब इजरायल का लेबनान और हिजबुल्लाह के साथ दो-दो हाथ होता दिख रहा है. अपने दुश्मन को आसानी से छोड़ दे, यह इजरायल के डीएनए में ही नहीं है. यही वजह है कि जंग की परवाह किए बगैर बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को करारा जवाब दिया है. जी हां, इजरायल ने गोलान हाइट्स अटैक का बदला ले लिया. गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला इजरायल ने बेरूत पर एयरस्ट्राइक कर लिया. इजराइल ने मंगलवार को अप्रत्याशित रूप से लेबनान के बेरूत पर हवाई हमला किया. इस अटैक में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर फॉड शुक्र के मारे जाने की खबर है. हालांकि, लेबनाना या फिर हिजबुल्लाह ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. लेबनान की मानें तो इस इजरायली अटैक में 3 लोगों की मौत हुई है. इस अटैक के साथ ही इजराइल का लेबनान में हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है.

हिजबुल्लाह को इजरायल छोड़ेगा नहीं, इसकी भनक दुनिया को पहले ही लग गई थी. गोलान हाइट्स पर रॉकेट अटैक के बाद खुद बेंजामिन नेतन्याहू ने डंके की चोट पर कहा था कि हिजबुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. बेंजामिन नेतन्याहू ने जैसा कहा था, वैसा करके दिखा भी दिया. मंगलवार को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर कई ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और हिजबुल्लाह की कमर तोड़ी. इस हमले में कई लोगों के मौत की खबर है. हालांकि, हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर फॉड शुक्र की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है. बेरूत पर हमले का मतलब है कि इजरायल और लेबनान में अब खुली जंग होगी. लेबनान ने पहले ही कह दिया था कि अगर बेरूत पर हमला हुआ तो वह जंग से पीछे नहीं हटेगा.

गोलान हाइट्स का बदला पूरा?बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के सीनिर कमांडर फॉड शुक्र को निशाना बनाकर हमला किया. इस कमांडर पर ही इजराइल के कंट्रोल वाले गोलान हाइट्स में हमले का आरोप है. लेबनान की ओर से हुए रॉकेट हमले में गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इजराइल ने इस रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्लाह को दोषी ठहराया था. हालांकि, हिजबुल्लाह ने इससे इनकार किया था. उसी वक्त बेंजामिन नेतन्याहू ने कह दिया था कि हिजुबल्लाह को वह छोड़ेंगे नहीं और गोलान हाइट्स हमले का उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके बाद से ही सबको लग गया था कि इजरायल इसका इंतकाम जरूर लेगा. हालांकि, कब और कैसे, इसकी भनक तो खुद हिजबुल्लाह को भी नहीं थी.

बेरूत पर इजरायल ने बरपाया कहर, 12 बच्‍चों की मौत का ले ल‍िया बदला, ह‍िजबुल्‍ला का कमांडर था टार्गेट पर

इजरायल ने दिखा दिया ‘कुत्ते को दिन’जब गोलान हाइट्स पर हिजबुल्लाह ने हमला किया तो इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने कहा था, ‘हर कुत्ते का अपना दिन आता है.’ वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा था कि हिजबुल्लाह ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है और इजरायल को अब इसका जवाब देना ही होगा. इजरायल की यही खासियत है कि वह जो कहता है वह करके दिखा देता है. इजरायल ने यह हमला तब किया है, जब लेबनान ने साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर बेरूत पर हमला हुआ तो वह पीछे नहीं हटेगा. वह इजरायल से सीधी जंग लड़ेगा. अब जब इजरायल ने बेरूत पर हमला कर दिया है तो ऐसे में लेबनान का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.

अब होगी खुली जंग?इस बीच लेबनान ने इस इजरायली हमले को क्रिमिनल एक्ट बताया है. लेबलनान के केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर नजीब मिकाती ने बेरूत पर इजरायल के अटैक को क्रिमिनल एक्ट कहा है. उन्होंने हमले की निंदा की और कहा कि यह पूरी तरह से इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन है. वहीं, संसद सदस्य और हिज्बुल्लाह नेता अली अम्मार अली अमार ने कहा कि दुश्मन (इजरायल) को पता है कि इस तरह के हमले पर हिजबुल्लाह चुप नहीं बैठेगा. जैसा कि हमारे लोग अभ्यस्त हो गए हैं, यह खून व्यर्थ नहीं जाएगा.’ उधर, इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने साफ कहा है कि इजरायल जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब अगर हिजबुल्लाह भी जवाबी कार्रवाई करता है तो फिर इजरायल एक और मोर्चे पर युद्ध लड़ता दिखेगा.

Tags: Benjamin netanyahu, Israel, Israel air strikes, Israel News

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 07:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj