Rajasthan

Now this city of Rajasthan will be clean, cleaning workers will get points for cleaning, they will also get uniform and identity card.

बीकनेर. नगर निगम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अब आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इस प्रतियोगिता में निगम क्षेत्र के सभी 80 वार्ड शामिल होंगे. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वार्डों के पास 23 से 30 सितंबर तक का समय रहेगा. एक अक्टूबर को निर्धारित मापदंडों का मूल्यांकन होगा व 2 अक्टूबर को प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की जाएगी.

प्रतियोगिता को लेकर निगम महापौर ने आयुक्त को यू ओ नोट जारी कर दिया है. प्रतियोगिता के लिए आदर्श स्वच्छ वार्ड के चयन के लिए दस मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इन मापदंडों के तहत नंबरों का आवंटन और सबसे स्वच्छ वार्ड का चयन होगा.

दस मापदंडों, सौ अंक निर्धारितमहापौर सुशीला कंवर ने बताया कि आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए दस मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक मापदण्ड के दस अंक निर्धारित है. कुल 100 अंकों की प्रतियोगिता होगी. 100 में से सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले वार्ड को आदर्श स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार, प्रदान किया जाएगा.

इन मापदंडों पर मिलेंगे अंकआदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के’ लिए निर्धारित किए गए मानदंडों में वार्ड की सफाई व्यवस्था, खुले में कचरा डालना, चौराहों और चौक की सफाई व्यवस्था, कचरा संग्रहण, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, कचरे की ढेरियां, नाली-नालों की सफाई,’ सफाई कर्मियों की उपस्थिति, सफाई कर्मियों की वर्दी और पहचान पत्र आदि पब्लिक फीडबैक शामिल है. प्रत्येक मापदंड के लिए 10-10 अंक है. इनमें मिलने वाले अंकों में 10 अंक सबसे अच्छा व 1 अंक सबसे खराब होगा.

एक दिन में सभी वार्डों में होगा मूल्यांकनआदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के तहत एक अक्टूबर को सभी वार्डों में निर्धारित मापदंडों का मूल्यांकन होगा. महापौर के अनुसार इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे. पयके लिए की ओर से सभी 80 वार्डो में पहुंचकर तय मापदंडों के अनुसार पर्यवचकर के अंक दिए जाएंगे.

Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 17:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj